उदयपुर

1971 के युद्ध में जौहर दिखाने वाले सैनिकों का सम्मान

संगोष्ठी प्रमाण-पत्र वितरण एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह

उदयपुरDec 07, 2021 / 07:31 pm

surendra rao

1971 के युद्ध में जौहर दिखाने वाले सैनिकों का सम्मान

उदयपुर. लोकजन सेवा संस्थान की ओर से संगोष्ठी प्रमाण-पत्र वितरण एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत थे। विशिष्ट ब्रिगेडियर रणशेर सिंह राणावत, ब्रिगेडियर सवाई सिंह जैतावत एवं प्राचार्या डॉ. सुमन पामेचा, डॉ. देव कोठारी थे। अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल एन.के. सिंह राठौड़ ने की। ब्रिगेडियर्स ने सामरिक रणनीति से संबंधित चर्चा के रूप में अपना अनुभव साझा किए। वीरचक्र प्राप्त लोकोपायलट दुर्गाशंकर पालीवाल ने भी अपनी रोमांचकारी अनुभव बताए। लेफ्टि. जनरल एन.के. सिंह राठौड़, ब्रिगेडियर शेरसिंह राणावत, ब्रिगेडियर सवाई सिंह जैताव, कमाण्डर प्रवीण सक्सेना, ग्रुप केप्टन गजेन्द्र सिंह शक्तावत, कमाण्डर चरणजीत सिंह राठौड़, कर्नल महावीर सिंह, इतिहाविद् डॉ. देव कोठारी, डॉ. जी.एल. मेनारिया, डॉं. राजेन्द्र नाथ पुरोहित, डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. कुलशेखर व्यास, ज्ञान प्रकाश सोनी आदि का शॉल उपरणा से सम्मान किया गया। संचालन डॉ. करूणा दशोरा एवं डॉ. ममता पानेरी ने किया।
………………..
शहीद लोकेश कुमावत को श्रद्धांजलि
उदयपुर. शहीद लोकेश कुमावत को श्रद्धांजलि दी गई। सहवृत्त पार्षद मदन सिंह बाबरवाल के नेतृत्व में शहीद कुमावत को श्रद्धाजंलि दी गई। कुमावत 21 साल की उम्र में उग्रवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। शहीद स्मारक टाउन हॉल में माला पहना कर व मोमबत्ती जला कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। महापौर जीएस टांक, सहवृत्त पार्षद रविन्द्र पाल सिंह कप्पू, बतुल हबीब सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
……………….

केंद्रीय शिक्षा मंत्री से की उदयपुर में नवोदय विद्यालय खोलने की मांग
उदयपुर. उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने लोकसभा में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री का ध्यान लोकसभा क्षेत्र उदयपुर में एक भी नवोदय विद्यालय नहीं होने की ओर आकृष्ट किया। सांसद ने बताया कि उदयपुर में एक भी नवोदय विद्यालय नहीं है। उदयपुर जिले में जो नवोदय विद्यालय हैं वह मावली विद्यानसभा में हैं। वह भी लोकसभा क्षेत्र चित्तौडग़ढ़ के अन्र्तगत आता है। सांसद ने लोकसभा क्षेत्र उदयपुर के खेरवाड़ा, सलूम्बर, झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र में से किसी भी विधान सभा क्षेत्र में एक नवोदय विद्यालय खोलने की मांग केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से की।

Home / Udaipur / 1971 के युद्ध में जौहर दिखाने वाले सैनिकों का सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.