scriptसुखाडिय़ा विवि में पीपीपी मोड पर खुलेगा हॉस्पिटल | Hospital will open on PPP mode in Sukhadia University | Patrika News

सुखाडिय़ा विवि में पीपीपी मोड पर खुलेगा हॉस्पिटल

locationउदयपुरPublished: Jul 25, 2021 06:37:16 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– -सीओडी और एकेडमिक कौंसिल की बैठक में कई निर्णय

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर विश्वविद्यालय की ओर से एक हॉस्पिटल खोलने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाएगा। उक्त निर्णय गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एकेडमिक कौंसिल और कौंसिल ऑफ डीन्स सीओडी की बैठकों में लिया गया। 90 से 120 करोड़ के बीच पीपीपी मोड पर एक हॉस्पिटल का निर्माण करवाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाना तय किया गया। विद्यार्थियों को मेडिकल एवं पैरामेडिकल शिक्षा के लिए प्रायोगिक सुविधा मिलेगी। बैठक में निर्णय किया गया कि विजन 2022 के तहत एग्रीकल्चर फैकल्टी चित्तौडगढ़़ जिले में प्रस्तावित परिसर में खोली जाएगी। 31 जुलाई को मोहनलाल सुखाडिय़ा की जयंती पर नवचयनित राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ संवाद कराया जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एवं डिजाइनिंग की ओर से एक प्रस्ताव कपड़ा मंत्रालय को भेजा जाएगा जिसमें ट्रेंनिंग एंड डिजाइन सेंटर खोलने का प्रस्ताव होगा। आदिवासी इलाकों के रुचि के अनुरूप रोजगार परक करीब 40 कोर्सेज शुरू करने का प्रस्ताव रहेगा। संचालन कार्यवाहक रजिस्ट्रार व वित्त नियंत्रक दलपत सिंह राठौड़ ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो