script

24 घंटे से जारी बारिश बनी दंपती की मौत का सबब, मकान की दीवार ढहकर ग‍िरी, मलबे में दबने से हुई मौत

locationउदयपुरPublished: Aug 16, 2019 01:57:36 pm

Submitted by:

madhulika singh

वृद्ध दम्पती की मलबे में दबने से मौत हो गई

husband wife died

कुए में जिंदा गिरा, अस्पताल में मौत

कोटड़ा. कोटड़ा थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से लगातार चल रही बारिश से वागावत ग्रामपंचायत के वेरा कातरा गांव में एक वृद्ध दम्पती की मलबे में दबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वेरा कातरा गांव न‍िवासी मीठीया 70 पुुत्र असीया व उसकी पत्‍नी धापू 65 मकान में गुुरुवार रात को सो रहे थे तब ही तेज बारिश के कारण भरभराकर दीवार नीचे गिर गई और दंपती की मलबे में दबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी लोगों को काफी देर बार पता चली। लोगों ने मलबा हटाकर शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने सुबह मुर्दाघर में रखवाया। सुबह सूचना पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी के साथ कई लोग मुर्दाघर पहुंच गए। दोपहर बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किए।
इधर, पुलिस ने मौके पर मलबा हटवाकर जांच की। बारिश के लगातार जारी होने से प्रशासनिक अधिकारियों ने वहां आसपास केलूपोश मकानों में रहने वाले लोगों को सावचेत रहने और कमजोर आवास होने पर अन्यत्र जाने का भी आग्रह किया।

ट्रेंडिंग वीडियो