उदयपुर

शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर बैठे पति, घूंघट में किनारे बैठी सरपंच व उप सरपंच

कठार ग्राम पंचायत का मामला

उदयपुरJan 22, 2020 / 01:44 am

Pankaj

शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर बैठे पति, घूंघट में किनारे बैठी सरपंच व उप सरपंच

गोगुंदा(उदयपुर). पंचायतीराज में भले ही महिलाओं को आरक्षण दे दिया गया हो, लेकिन हकीकत में वे पद पर कार्य कर ही नहीं पाती। बडग़ांव पंचायत समिति के कठार ग्राम पंचायत में चुनी गई सरपंच व उपसरपंच दोनों महिलाओं के पदग्रहण समारोह में मंच पर दोनों के पति बैठे। दोनों किनारे में लगी कुर्सियों पर घूंघट निकाले बैठी रही। समारोह के फोटो दिनभर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। ग्रामीण सरपंच पतियों के मंच पर बैठने को लेकर सवाल उठाते रहे ।
17 जनवरी को पंचायतराज चुनाव में कठार ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर हमेरीबाई राजपूत सरपंच बनी। उपसरपंच पद पर कमलादेवी शर्मा चुनी गई। शपथ ग्रहण समारोह में पंचायत भवन में समारोह मे मंच पर सरपंच पति हिम्मतसिंह व उपसरपंच पति मोतीलाल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधी बैठे रहे। सरपंच व उपसरंपच वार्ड पंच के साथ दूसरी तरफ घूंघट मे बैठी रही। समारोह में ग्राम पंचायत के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
इनका कहना है
मंैने सरपंच व उपसरपंच को पद ग्रहण करवाने के बाद दोनों को मंच पर बैठने को कहा था। लेकिन उनके पति बैठे होने से वे साइड में ही बैठी रही। पहला दिन होने के कारण मैंने उन्हें बैठने दिया ।
शंभूसिंह राजपूत, ग्राम विकास अधिकारी कठार

Home / Udaipur / शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर बैठे पति, घूंघट में किनारे बैठी सरपंच व उप सरपंच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.