रविवार को उदयपुर Udaipur में दो IAS अफसरों ने झील के बीच पहुंचे। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा नगर निगम, यूआइटी व परिवहन विभाग के अफसरों को लेकर दोनों झीलों का नाव में सवार होकर दौरा किया। भट्ट व मीणा ने पिछोला Pichola lake में गुजर रही सीवरेज लाइन वाले प्वाइंट को देखा और उसके बाद जेटियों को भी देखा। संभागीय आयुक्त और कलक्टर ने करीब दो घंटे तक पिछोला, फतहसागर Fatehsagar lake , स्वरूप सागर, दूधतलाई का दौरा किया। भट्ट ने शहर की झीलों को पर्यटन, विरासत, प्रकृति संरक्षण और जैव विविधता के लिहाज से अति महत्त्वपूर्ण बताते हुए इनके संरक्षण और सौंदर्यन के लिए विशेष प्रयास करने पर जोर दिया। मीणा ने बताया कि फतहसागर और पिछोला झील को उदयपुरवासियों तथा आने वाले पर्यटकों के लिए रमणीय बनाने की दृष्टि से स्वच्छता व सौंदर्यीकरण के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा, जिला परिवहन अधिकारी कल्पना शर्मा आदि मौजूद थे।
दौरें की प्रमुख बातें और निर्देश
दौरें की प्रमुख बातें और निर्देश
1. सीवर लाइन मुक्त होगी पीछोला
भट्ट व मीणा ने पिछोला झील के बीच से गुजरी रही सीवर लाइन को हटाने के लिए तीन माह का समय दिया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित है, कलक्टर ने स्मार्ट सिटी सीइओ प्रदीप सिंह सांगावत को सीवर लाइन निकलवाने का कार्य तेजी से करने को कहा। शहर में नई पुलिया से लेकर अंबावगढ़ बस्ती तक जाम सीवरेज लाइन की समस्या का दो दिन में समाधान करने को कहा।
2. विशेष बोट व मोबाइल टीम पिछोला झील के भीतर होने वाली गंदगी की सफाई की दृष्टि से एक विशेष बोट भी लगाने के निर्देश दिए। बोट में सफाई के लिए मोबाइल टीम को नियुक्त किया जाएगा। मोबाइल टीम समय-समय पर झील की सफाई करेगी, ताकि झील साफ-सुथरी बनी रहे।
3. फतहसागर जेटी को खूबसूरत बनाए संभागीय आयुक्त भट्ट और कलक्टर मीणा ने फतहसागर और दूध तलाई स्थित जेटी पर पहुंचे। दूध तलाई पर निगम की जेटी देखकर आयुक्त भट्ट ने यूआईटी सचिव अरुण हसीजा को फतहसागर जेटी को दूध तलाई जेटी से बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
4. जनता का फीडबैक लिए दूध तलाई जेटी पर कलक्टर मीणा ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से बात कर झीलों के सौंदर्यकरण और साफ-सफाई के संबंध में सुझाव मांगने के साथ ही उनकी समस्याएं पूछी और समाधान के निर्देश दिए।
5. ये भी दिए निर्देश पिछोला झील के चारों तरफ बनी क्षतिग्रस्त दीवार को दुरस्त करने, रंग-रोगन, झील के भीतर की गंदगी निकालने, आवश्यक होने पर हैंगिंग ब्रिज भी बनाने तथा झील किनारों पर बने घाटों को भी साफ-सुथरा रखने को कहा।
- वीडियो भी देखे नीचे.....