scriptडॉ. मुखर्जी न होते तो हाथ से निकल जाता देश का स्वर्ग कश्मीर | If Dr. Mukherjee was not there, the country's heaven would leave Kashm | Patrika News

डॉ. मुखर्जी न होते तो हाथ से निकल जाता देश का स्वर्ग कश्मीर

locationउदयपुरPublished: Jul 07, 2019 07:07:22 pm

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

डॉ. मुखर्जी को पुष्पांजलि देकर किया नमन, भाजपा उदयपुर के पदाधिकारियों ने व्यक्त किए विचार

udaipur

डॉ. मुखर्जी न होते तो हाथ से निकल जाता देश का स्वर्ग कश्मीर

उदयपुर. भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर भारतीय जनता पार्टी उदयपुर द्वारा सूरजपोल स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनके जीवन के प्रेरक प्रसंगों से कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार रखते हुए उनके जीवन के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने एवं संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर पार्टी के विस्तारक संभाग प्रभारी हरिहर पारेख ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी विचारधारा के लिए अपने जीवन का समर्पण एवं बलिदान कर दिया वह चाहते तो सत्ता में रहकर सत्ता सुख का भोग कर सकते थे परंतु उन्होंने जब नेहरू जी की नीतियों को देश के खिलाफ देखा और कश्मीर नीति पर उन्होंने नेहरू की नीतियों का जमकर विरोध किया अपने मंत्री पद से त्यागपत्र देकर राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने जनसंघ की स्थापना की और कश्मीर में दो विधान दो प्रधान और दो निशान की खिलाफत कर एक जबरदस्त आंदोलन खड़ा किया और कश्मीर में बिना परमिट के प्रवेश कर सरकार को विरोध दर्ज करवाया। कश्मीर जेल में उन की हत्या कर दी गई और एक राष्ट्रवादी व्यक्ति अपनी विचारधारा के लिए देश पर कुर्बान हो गया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक ऐसे महा मना थे जिन्होंने अपने कर्तव्य पथ पर सत्ता को ठोकर मार दी और राष्ट्र के लिए स्वयं का समर्पण कर दिया। जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता को उनके जीवन दर्शन को पढऩे और उसे अपने अंतरात्मा में उतार संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान प्रारंभ हो चुका है जिले में रविवार को दूध तलाई स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में समारोह पूर्वक इसका आयोजन किया जाएगा जिसमें विशिष्ट जनों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिला कर इसका शुभारंभ किया जाएगा उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहां की महान देशभक्त व्यक्तित्व था उनका प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है वह। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल उपमहापौर लोकेश द्विवेदी गिर्वा प्रधान तखत सिंह शक्तावत महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री अलका मूंदड़ा ओबीसी मोर्चा प्रदेश महामंत्री जगदीश शर्मा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ शहर जिला उपाध्यक्ष कुंती लाल जैन राजेंद्र बोर्दिया रजनी डांगी रमेश जीनगर गणेश व्यास ललित मेनारिया भाजपा शहर जिला महामंत्री प्रेम सिंह शक्तावत डॉ किरण जैन सदस्यता अभियान के जिला संयोजक करण सिंह शक्तावत मनोज जोशी जिनेंद्र शास्त्री देवेंद्र साहू अरविंद जरौली मंडल अध्यक्ष चंचल कुमार अग्रवाल दीपक बोलियां शंभू जैन देवनारायण धाबाई दिनेश गुर्जर सुधीर कुमावत देवी लाल सालवी विष्णु प्रजापत राजमल चित्तौड़ा प्रहलाद चौहान ओमप्रकाश कुमावत विमल अग्रवाल किरण नागौरी सुशील जैन पार्षद ओम चित्तौड़ा भगवान खारोल जमक लाल जैन बलवंत कुडिय़ा सत्यनारायण मोची जगदीश मेनारिया महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष किरण तातेड़ रामजी वाष्र्णेय महंत मिठालाल चित्तौड़ा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुखर्जी मंडल महामंत्री राजमल चित्तौड़ा ने किया एवं धन्यवाद की रस्म मंडल अध्यक्ष चंचल कुमार अग्रवाल ने प्रदान की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो