पुलिस के अनुसार उत्तरी सुन्दरवास स्थित शिव ज्योति काॅम्पलेक्स की तीसरी मंजिल पर रहने वाली 27 वर्षीय नेहा सिंह पत्नी चंदनकुमार सिंह की अज्ञात युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान नेहा फ्लेट में अकेली थी। पडोसियों ने बताया कि आवाज सुनकर वह घर से बाहर निकले। इस दौरान उन्होंने उस युवक को अपने साथी के साथ स्कूटी पर भागते हुए देखा। लोगों ने बताया कि आरोपी पड़ोस की छोटी बच्ची को नेहा का घर बताने के लिए साथ लेकर गया था। पड़ोसियों का कहना है कि यह परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। नेहा की एक छोटी बच्ची भी है। जिसे फिलहाल पड़ोसी संभाल रहे हैं। वारदात की सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिला पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए। वारदात को लेकर युवती के पति ने रिपार्ट दी है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोककुमार मीणा ने बताया कि एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। फ्लेट में जो सीसीटीवी है, उन्हें खंगाला जा रहा है, वहीं इस मार्ग पर भी जो सीसीटीवी हैं, उसमें भी जानकारी जुटाई जा रही है। मीणा ने बताया कि फिलहाल मौके से तीन फायर होने के साक्ष्य मिले हैं। सीसीटीवी के आधार पर दो व्यक्तियों को देख पा हैं, इससे ज्यादा भी हो तो हम पूरी जानकारी जुटा रहे हैं।
बताया गया कि युवती का पति चंदन सिंह अरवना मॉल में किसी कंपनी में कार्यरत है। वारदात के समय वह नौकरी पर था। ------ आरोपी शक्ति कुमार, होने वाली थी शादीपुलिस के अनुसार आरोपी का नाम शक्तिकुमार बताया जा रहा है, इस युवक की पहले युवती से शादी होने वाली थी, लेकिन नही हो पाई। पिछले कुछ समय से यह युवक युवती के संपर्क में बताया जा रहा है। सीसीटीपी फुटेज में आरोपी साफ नजर आ रहा है, इसने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ है। नीली फूलों वाली शर्ट, जींस व स्पोर्ट शूज पहन रखे हैं।
----- उदियापोल से किराए पर ली थी स्कूटी पुलिस पड़ताल में सामने आया कि आरोपी ने उदियापोल से किराए पर स्कूटी ली थी, वारदात करने के बाद वह फिर उदियापोल स्कूटी लौटाने पहुंचे और वहां से भाग निकले। पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया है, ताकि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।
----- पुलिस जुटा रही है जानकारीपुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है। जल्द ही आरोपी हमारी गिरफ्त में होगा। मनोजकुमार, पुलिस अधीक्षक