scriptIf random sampling is not done then the danger may increase, if the we | रेंडम सेंपलिंग नहीं हुई तो बढ़ सकता है खतरा, मौसम बदला तो बढ़े आईएलआई मरीज | Patrika News

रेंडम सेंपलिंग नहीं हुई तो बढ़ सकता है खतरा, मौसम बदला तो बढ़े आईएलआई मरीज

locationउदयपुरPublished: Nov 08, 2021 07:27:37 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

- बेहद कम लिए जा रहे नमूने

corona.jpg
- बेहद कम लिए जा रहे नमूने
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. विदेशों में एक बार फिर कोरोना पूरी ताकत के साथ लौट आया है। महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उदयपुर में सेंपलिंग बेहद कम हो रही है, ऐसे में यदि बढ़ते आईएलआई मरीजों में संक्रमण फैल गया तो बड़ी परेशानी हो सकती है। हालात ये है कि विभाग भले ही डोर टू डोर सर्वे के दावे कर रहा है, लेकिन अब तक चिकित्सा विभाग ने रेंडम सेंपलिंग की शुरुआत नहीं की है। दूसरी ओर सेंपल भी पहले से बेहद कम लिए जा रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.