scriptयदि कोई इमरजेंंसी आई तो… | If there is an emergency ... | Patrika News

यदि कोई इमरजेंंसी आई तो…

locationउदयपुरPublished: Jan 17, 2021 09:34:13 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

कोविशिल्ड वैक्सीन

यदि कोई इमरजेंंसी आई तो...

यदि कोई इमरजेंंसी आई तो…

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. कोविशिल्ड वैक्सीन का टीका लगाने के बाद यदि कोई इमरजेंसी आती भी है तो इसके लिए टीम तैयार है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी के नेतृत्व में एईएफआई यानी एडवर्ड इवेंट फोलोइंग इम्यूनाइजेशन टीम तैयार की गई है, जो हर आपात स्थिति से तत्काल निपट सके।
—–

ये है टीम में

– डॉ दिनेश खराड़ी- सीएमएचओ

– डॉ अंकित जैन- आरसीएचओ

– डॉ अक्षय व्यास- एसएमओ

– डॉ बीएल मेघवाल- असिस्टेंट प्रोफेसर आरएनटी

– डॉ तरूण रेलोत- न्यूरोलॉजिस्ट
– डॉ मनोज आर्य-चेस्ट फिजिशियन

– डॉ आनन्द गुप्ता-सचिव आईएमए

– डॉ सुशील साहु- माइक्रोबायोलॉजिस्ट

– डॉ मनीष शर्मा- फोरेंसिक मेडिसिन

– डॉ दीपक आमेटा- कार्डियोलॉजिस्ट

– डॉ सत्यनारायण वैष्णव- एपिडेमियोलॉजिस्ट
– मुदित माथुर- पीओ यूएनडीपी

– मोहम्मद अकरम खान- कोल्ड चेन हैंडलर

– डॉ अदीति मोर्य- असि. प्रोफेसर गायनिक

– चैतन्यप्रकार पंवार- असि.ड्रग कंट्रोलर

——–

हर केन्द्र पर पहुंच गई कोरोना वैक्सीन- 4550 डोज पहुंची केन्द्रों पर उदयपुर. कोविशिल्ड वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर शुक्रवार को हर केन्द्र पर कोरोना वैक्सीन पहुंच चुकी है। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि सभी केन्द्रों को मिलाकर शुक्रवार को 4550 डोज भेजे गए हैं। – आरएनटी- 2500- हिरणमगरी- 220- चांदपोल- 220- सेक्टर 14- 150- सलूम्बर- 550- भींडर- 330- मावली- 220- नाई- 220- भुवाणा -140 डोज भेजे गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो