scriptफेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर आईजी ने द‍िए मामला दर्ज करने के आदेश | IG orders to registered case for posting objectionable on Facebook | Patrika News

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर आईजी ने द‍िए मामला दर्ज करने के आदेश

locationउदयपुरPublished: Jan 28, 2020 02:38:35 pm

Submitted by:

madhulika singh

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले कथित नरेश कुमार शर्मा के विरूद्ध आईजी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

madhyapradesh news

madhyapradesh news

उदयपुर. खेरोदा में जनचेतना यात्रा पर हुए हमले के वीडियो पर फेसबुक पर यात्रा में शामिल डॉ. हेमेन्द्र सिंह चण्डालिया कि विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले कथित नरेश कुमार शर्मा के विरूद्ध आईजी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
विभिन्न संगठनों द्वारा 19 जनवरी से 26 जनवरी तक जनचेतना यात्रा निकाली थी। 19 जनवरी को खेरोदा में असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था। इस पर खेरोदा में मामला दर्ज करवाया गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नरेश कुमार शर्मा ने फेसबुक पर डॉ.चंडालिया की फोटो डाल आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पर डॉ.चंडालिया व उसके साथ शंकरलाल चौधरी,राजेश सिंघवीख् डॉ.चन्द्र देव ओला, सौरभ नरूका, डीएस पालीवाल, उमर अशरफी,अख्तर हुसैन, जयन्तीलाल मीणा आदि ने आईजी से मिलकर शिकायत की। आईजी ने हिरणमगरी थानापुलिस को मामला जर्द कर जांच के आदेश दिए।
यह भी पढ़ें

मां मुझे पढऩा है… मैं नहीं बीनूंगी सडक़ से कूड़ा-कचरा

बैंकों व सहकारी समितियों का जायजा

उदयपुर.पंजाब सहकारिता विभाग के अधिकारियों के दल ने सोमवार को दी उदयपुर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक एवं मावली की आसना ग्राम सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण कर सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे क्रियाकलापों की जानकारी ली। पंजाब के अधिकारियों ने सहकारी समितियों, लेम्पस व बैंकों में ऋण व्यवसाय, अमानतों, डिपोजिट्स, विनियोग, स्वंय सहायता समूहों, अल्पकालीन ऋण वितरण, कृषि, अकृषि निवेश ऋण वितरण, ऋण वसूली, एनपीए एवं बैकों द्वारा कृषक सदस्यों एवं ग्राहकों को दी जाने वाली बीमा सुविधाओं पर चर्चा की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो