scriptतहसीलदार की एक दिन की अवैध कमाई 1.17 लाख, राशि जब्त | Illegal amount 1 lakh 17 thousand found with Tehsildar | Patrika News

तहसीलदार की एक दिन की अवैध कमाई 1.17 लाख, राशि जब्त

locationउदयपुरPublished: Jun 27, 2020 08:15:06 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की इंटेलीजेंस टीम ने शुक्रवार रात उदयपुर-चित्तौडगढ़़ हाइवे स्थित भटेवर चौराहे पर बड़ीसादड़ी तहसीलदार लक्ष्मीनारायण राठौड़ की गाड़ी रोक तलाशी ली तो उसके पास 1.17 लाख रुपए की नकदी मिली।

Illegal amount 1 lakh 17 thousand found with Tehsildar

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की इंटेलीजेंस टीम ने शुक्रवार रात उदयपुर-चित्तौडगढ़़ हाइवे स्थित भटेवर चौराहे पर बड़ीसादड़ी तहसीलदार लक्ष्मीनारायण राठौड़ की गाड़ी रोक तलाशी ली तो उसके पास 1.17 लाख रुपए की नकदी मिली।

उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की इंटेलीजेंस टीम ने शुक्रवार रात उदयपुर-चित्तौडगढ़़ हाइवे स्थित भटेवर चौराहे पर बड़ीसादड़ी तहसीलदार लक्ष्मीनारायण राठौड़ की गाड़ी रोक तलाशी ली तो उसके पास 1.17 लाख रुपए की नकदी मिली।

पूछताछ में तहसीलदार राशि के बारे में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। ब्यूरो ने राशि जब्त कर इसे एक दिन की अवैध कमाई मानते हुए जयपुर मुख्यालय में रिपोर्ट के लिए भिजवाई है।
ब्यूरो के एएसपी सुधीर जोशी ने बताया कि उप पंजीयक कार्यालय बड़ीसादड़ी (चित्तौडगढ़़) में तैनात तहसीलदार कालका माता रोड गणेशनगर पायड़ा निवासी लक्ष्मीनारायण सिंह पुत्र दूल्हे सिंह राठौड़ के खिलाफ शुक्रवार को शिकायत मिली कि तहसीलदार लक्ष्मीनारायण ने कार्यालय में काफी अवैध राशि वसूल की। वह रात को अपनी सफेद रंग की कार से उदयपुर स्थित अपने निवास पर जाने के लिए बड़ीसादड़ी से रवाना हुआ है।
सूचना पर सीआई लक्ष्मण डांगी के नेतृत्व में टीम ने रात को भटेवर चौराहे पर गाड़ी पर निगरानी रखी। रात करीब पौने नौ बजे तहसीलदार की गाड़ी आने पर उन्होंने रोक कर तलाशी ली।
टीम को तहसीलदार की पेंट की जेब में चार अलग-अलग गड्डियों में 1.05 लाख रुपए तथा कार के डेस्क बोर्ड में 16500 रुपए सहित कुल 1.17 लाख रुपए नकद मिले। पूछताछ में तहसीलदार उस राशि के बारे में काई जवाब नहीं दे पाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो