scriptILLEGAL ARMS LICENSE CASE : आदतन अपराधी ने ‘मांडवली’ का दिया झांसा, सूरत से गुर्गा लेकर आया था लाखों रुपए! | ILLEGAL ARMS LICENSE CASE Jammu and Kashmir Illegal Arms CaseUdaipur | Patrika News

ILLEGAL ARMS LICENSE CASE : आदतन अपराधी ने ‘मांडवली’ का दिया झांसा, सूरत से गुर्गा लेकर आया था लाखों रुपए!

locationउदयपुरPublished: Nov 01, 2017 06:05:57 pm

Submitted by:

Mohammed illiyas

पुलिस ने तीन आरोपितों को लिया हिरासत में, रखा पूरी तरह से गुप्त आदतन अपराधी के राशि गायब करने से बवाल के बाद फूटा भांडा, शहर में उक्त राशि बनी चर्चा

 illegal arms supply

‪‪Amit Shah‬, ‪Rahul Gandhi‬, ‪New Delhi‬, ‪Indian National Congress‬‬, STF found at dangerous arms in mp, jabalpur bulletin, 7 pay commission latest news in hindi, ‪‪Australia national cricket team‬, ‪Twenty20‬, ‪India‬, ‪Virat Kohli‬, ‪Guwahati‬‬, gst latest news in hindi, gst news in hindi, gst news hindi, cricket news hindi me, illegal weapon, STF, arms

उदयपुर . नगालैंड के फर्जी लाइसेंस से हथियार रखने के मामले में दो आरोपितों के साथ गिरफ्तार सप्लायर का गुर्गा धरियावद के एक आदतन आरोपित के मार्फत ‘मांडवली’ करने के लिए लाखों रुपए लेकर सूरत से उदयपुर पहुंच गया। इस आदतन आरोपित ने पुलिस से सांठगांठ करने का झांसा देकर उसे उदयपुर बुलाया था, लेकिन उसने काफी राशि पारकर सप्लायर के गुर्गे को गुमराह किया। दोनों के बीच जब झगड़ा हुआ तो आदतन अपराधी ने रिश्तेदार पर राशि पार करने का आरोप मढ़ते हुए बवाल मचाया।
पता चलते ही पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है, लेकिन किसी तरह का कोई खुलासा नहीं किया। पुलिस आरोपितों से अभी इतनी बड़ी राशि कहां से आई, किसने भेजी, किसके मार्फत किसे पहुंचानी थी, कौन-कौन इसमें लिप्त है, इन गुत्थी को अभी सुलझाने में जुटी है। बताया जा रहा कि अब तक आरोपितों से काफी राशि बरामद हो चुकी है। करीब 5 से 6 लाख रुपए का गड़बड़झाला सामने आ रहा है। पुलिस ने भले ही राशि को गुप्त रखा हो लेकिन सफेदपोशों,अधिवक्ताओं व हथियार से जुड़े लोगों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। उदयपुर पुलिस ने अवैध हथियार लाइसेंस मामले में गत 21 अक्टूबर को लालगढ़ तहसील के दीदासर (चूरू) हाल मथुरानगर चोपड़ावाड़ी गंगासर (बीकानेर) निवासी सरगना भंवरलाल पुत्र रामेश्वरलाल ओझा, दलाल त्रिलोकपुरा रानोली (सीकर) निवासी धर्मवीरसिंह शेखावत के अलावा उदयपुर के मार्बल उद्यमी ऋषभदेव निवासी अनंत कुमार पुत्र बंशीलाल कोठारी को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की थी। आरोपित दो नवम्बर तक रिमांड पर चल रहे हैं। इन्हीं आरोपितों में से एक को छुड़वाने के लिए यह मांडवली की विफल कोशिश की गई।
READ MORE: उदयपुर में हुए एक्‍सीडेंटस के आंंकड़े हैं चौंकाने वाले, ताज्‍जुुुब होगा जब जानेंगे मौत का ये भयावह सच..

कई मामले में लिप्त, फिर कैसे बचा
धरियावद के आदतन अपराधी का नाम पूर्व में भी कई मामलों में उछला, लेकिन हर बार वह कैसे बचा यह आश्चर्यजनक है। हथियार से धमकी के मामले में पकड़ा गया।
पारस तिराहा स्थित होटल में विदेशी पर्यटकों से बदतमीजी के मामले में भी उसका नाम उछाला।
अम्बामाता क्षेत्र में होटल में मैनेजर से झगड़े में लिप्त रहा।
सूरजपोल थाने के तत्कालीन एएसआई सीडी रिकार्डिंग कांड में भी उसका नाम प्रमुखता से आया था।
सुखेर क्षेत्र में युवती से चाकूबाजी में गिरफ्तार महिला के मामले में भी आरोपी की ऑडियो वायरल हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो