scriptजंगल में हो रहा था अवैध काम, पुलिस पहुंची तो मच गया हड़कंप | Illegal liquor makers arrested in udaipur | Patrika News
उदयपुर

जंगल में हो रहा था अवैध काम, पुलिस पहुंची तो मच गया हड़कंप

पुलिस ने किए आरोपियों के नामजद

उदयपुरApr 28, 2019 / 12:01 pm

Mohammed illiyas

मोहम्मद इलियास/उदयपुर. सुखेर थाना पुलिस ने भीलों का बेदला गांव से आगे जंगल में नाले के किनारे अवैध हथकढ़ शराब बनाते भट्टियां व करीब 12 सौ लीटर वॉश नष्ट किया। पुलिस ने मौके से 20 लीटर शराब जब्त करते हुए एक आरोपी को नामजद किया है। थानाधिकारी डी.पी.दाधिच ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने भीलो का बेदला से आगे जंगल में दबिश दी। मौके पर टीम को 24 प्लास्टिक के ड्रमों में वॉश भरा मिला। दो भट्टिया चालू हालत में मिली, जिन पर मटके रखे होकर शराब बनाई जा रही थी।
READ MORE : फॉर्म हाउस को बना रखा था अड्डा, पुलिस ने पकड़ा तो खुला यह राज, करते थे ऐसा

मौके पर भारी मात्रा में कोयला, लकड़ी यूरिया व वॉशिंग पाउडर की थैलियां मिली। मौके पर ही टीम ने भट्टियों को नष्ट किया। पुलिस ने शराब बनाने वाले आरोपी भीलों का बेदला निवासी शंकर पुत्र भेरा गमेती को नामजद किया, जो मौके से फरार हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो