Illegal Liquor News : कबाड़ के नीचे दबा रखी थी 10 लाख की अवैध शराब
गुजरात ले जा रहे हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब पकड़ी
उदयपुर
Published: February 17, 2022 07:31:58 pm
उदयपुर जिले के टीडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से गुजरात परिवहन की जा रही हरियाणा निर्मित २१० कार्टून अंग्रेजी शराब पकड़ी है। शातिरों ने शराब को कबाड़ के साथ छिपा रखी थी। शराब की अनुमानित कीमत ८ से १० लाख रुपए बताई जा रही है।
थाना अधिकारी गोपाल कृष्ण परमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के कारेाबार पर लगाम लगाम के अभियान के तहत मंगलवार रात को राष्ट्रीयराज मार्ग पर अवैध रूप से भंगार की आड में गुजरात सप्लाइ के लिए ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब मुखबिर की सूचना पर पकड़ी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने राष्ट्रीयराज मार्ग पर नाकाबंदी कर हरियाणा निर्मित २१० कार्टून शराब ट्रक से बरामद की। पीछे भंगार भरा था व उसके आगे केबीन के पास अलग बॉक्स बनाकर शराब भरी हुई थी। शराब की अनुमानित कीमत आठ से दस लाख रुपए बताई जा रही है। आरेापी नाकाबंदी को देख कर ट्रक छोड़ कर भाग निकले थे। पुलिस ने अनुशंधान जारी किया है।
इधर, नाकाबंदी के दौरान महुए की अवैध शराब जब्त
झाड़ोल. पुलिस थाना फलासिया क्षेत्र के कोल्यारी पुलिस चौकी द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक युवक से अवैध महुए की शराब जब्त की। कोल्यारी पुलिस चौकी के इंचार्ज कांतिलाल सालवी ने बताया की बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक युवक से पांच बोतल अवैध महुए की शराब जब्त की। नाकाबंदी के दौरान जायला फला गांव से आ रहे एक युवक से पूछताछ की गई युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पूछताछ करते हुए युवक की तलाशी की गई। तलाशी में युवक के पास से पांच बोतल महुए की शराब बरामद की गई। युवक जायलाफलां से कोल्यारी शराब बेचने जा रहा था। पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब परिवहन के मामले में नामदर्ज मामला दर्ज कर युवक को गिरतार किया।

कबाड़ के नीचे दबा रखी थी 10 लाख की अवैध शराब
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
