scriptपत्रिका की खबर का हुआ असर, स्कूल के सामने से दुर्गंध भरा कचरा हटा,अब नौनिहाल सुकून से पढ़ सकेंगे | impact news: garbage removed News published in udaipur patrika | Patrika News

पत्रिका की खबर का हुआ असर, स्कूल के सामने से दुर्गंध भरा कचरा हटा,अब नौनिहाल सुकून से पढ़ सकेंगे

locationउदयपुरPublished: Jul 26, 2019 04:58:50 pm

Submitted by:

madhulika singh

सुकून से पढ़ सकेंगे नौनिहाल, स्कूल के सामने से हटा कचरा

For two decades, the children in the disgusted school are in danger

For two decades, the children in the disgusted school are in danger

उदयपुर . डाकन कोटड़ा स्थित चोटिया मगरा प्राथमिक स्कूल के बच्चों को अब दुर्गंध भरे वातावरण में पढऩे से निजात मिल गई है और वह सुकून के माहौल में पढ़ सकेंगे। स्कूल भवन के सामने किराए पर संचालित कचरे के बाड़े को हटा दिया गया है। राजस्थान पत्रिका ने इस संदर्भ में 30 जून को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद ग्राम पंचायत हरकत में आई ओर भूमि मालिक और संबंधित ठेकेदार को नोटिस देकर कार्रवाई की। गौरतलब है कि स्कूल के पास वाला भूखण्ड किराए पर लेकर यहां शहर भर से गंदगी और कचरा लाकर जमा किया जा रहा था। रोजाना करीब 20 से 40 वाहन कचरे के यहां खाली होते थे इससे उठने वाली दुर्गंध से गांव के लोग भी परेशान थे। भूमि मालिक के प्रभाव से कोई बोल नहीं पा रहा था और गंदगी के माहौल में बच्चे और शिक्षक स्कूल में पढऩा तो दूर वहां ठहर तक नहीं पा रहे थे। स्थिति यह हो गई कि बच्चों ने स्कूल आना छोड़ दिया। अब जब यह कचरे का डम्पिंग यार्ड हटा तो बच्चों की उपस्थिति बढ़ गई है। स्कूली स्टाफ और ग्रामीणों ने इसके लिए पत्रिका का आभार जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो