scriptIn G-20, if the whole city can be dazzling then why not the hospital? | जी-20 में पूरा शहर चकाचक हो सकता है तो हॉस्पिटल क्यों नहीं? | Patrika News

जी-20 में पूरा शहर चकाचक हो सकता है तो हॉस्पिटल क्यों नहीं?

locationउदयपुरPublished: Jan 31, 2023 10:33:31 pm

Submitted by:

Mohammed illiyas

जी-20 में पूरा शहर चकाचक हो सकता है तो हॉस्पिटल क्यों नहीं?

dsc_2152.jpg
मोहम्मद इलियास/उदयपुर

जी.20 शेरपा सम्मेलन की बैठक के लिए जब जिला प्रशासन पूरे शहर को चकाचक कर सकता है तो आप एक हॉस्पिटल को क्यों नहीं कर सकते। मुझे एक माह में हॉस्पिटल की सूरत बदली हुई दिखनी चाहिए, इसके लिए जल्द से जल्द कार्ययोजना बनाओ और कार्य पूरा करो। इसके लिए अभी की स्थिति का फोटो क्लिक कराओ और काम के बाद का उसी एंगल से फोटो मुझे भेजो।
संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने यह निर्देश सोमवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज के बैठक में दिए। वे एमबी चिकित्सालय और आरएनटी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चिकित्साधिकारियों व राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी बैठक को बतौर अध्यक्ष संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा के लिए चिकित्सालय साफ सुथरा और संपूर्ण सुविधायुक्त होना चाहिए। यहां आने वाले रोगी को बेहतर माहौल मिलेगा तो आधी बीमारी तो वैसे ही दूर हो जाएगी। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को चिकित्सालय के कायाकल्प के लिए पूरी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए अपने-अपने वार्ड, चिकित्सालय प्रभाग आदि की आवश्यकताओं के बारे में तत्काल मांग पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को बजट आवंटन की बात कही। बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त ने टीबी हॉस्पिटल में वार्ड निर्माण के लिए 3 करोड़ तक का बजट उपलब्ध कराने एवं एमबी हॉस्पिटल के कायाकल्प के लिए आवश्यक प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
---
रंग बिरंगी पेंटिंग बनेगी, होगा रंग रोगन
संभागीय आयुक्त भट्ट ने चिकित्सालय के सभी वार्डोंं, परिसर और प्रभागों में चकाचक सफार्ई व आकर्षक रंग रोगन के साथ ही रंग बिरंगी पेंटिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुराने गद्दे,चद्दर, तकियों को बदलने, शौचालय की टूट फूट की मरम्मत कराने के साथ व्यापक सफाई कराई जाए। उन्होंने यहां आने वाले रोगियों और उनके परिजनों के लिए पेयजल, शौचालय, बैठक,पार्किंग आदि की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को भी कहा।
--
फोटो खोलेगा काम की पोल
आयुक्त भट्ट ने समस्त चिकित्साधिकारियों को कहा कि वे अपने-अपने वार्ड, प्रभाग,चिकित्सालय के उन सभी स्थानों के अभी के फोटो क्लिक करो जहां भी कार्य करवाया जाना है, उसके बाद इस फोटो के आधार पर कार्य करवाओ। एक माह के बाद उसी एंगल से काम करवाने के बाद के फोटोग्राफ्स के साथ रिपोर्ट पेश करो। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, आरएमआरएस सदस्य त्रिलोक पूर्बिया, आरएनटी प्राचार्य डॉ.लाखन पोसवाल, एमबी अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन सहित समस्त संबंधित चिकित्साधिकारी मौजूद थे।
--
संभागीय आयुक्त आज करेेंगे अस्पताल का निरीक्षण
अस्पताल की व्यवस्था को लेकर मंगलवार को संभागीय आयुक्त पूरी टीम के साथ एमबी चिकित्सालय का निरीक्षण करेेंगे। निरीक्षण से पूर्व आरएनटी प्राचार्य पोसवाल ने सभी विभागाध्यक्षों को वार्डों में साफ सफाई व व्यवस्था सुधारने के आदेश जारी किए।
----
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.