scriptराजस्थान में 17 दिन में 46 लोगों की टूट गई सांसें | In Rajasthan, 46 people broke their breath in 17 days | Patrika News

राजस्थान में 17 दिन में 46 लोगों की टूट गई सांसें

locationउदयपुरPublished: Jan 19, 2022 09:29:00 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

कोरोना की जिस तीसरी लहर को हल्के में आंका जा रहा है, उसने प्रदेश में बीते 17 दिनों में 46 लोगों को अपना शिकार बनाया है। सर्वाधिक 17 मौतें राजधानी जयपुर में हुई है। यानी औसतन रोजाना एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हुई है।

coronavirus_1.jpg

जिला कलक्टर ने बनाए नोडल अधिकारी

भुवनेश पंड्या
कोरोना की जिस तीसरी लहर को हल्के में आंका जा रहा है, उसने प्रदेश में बीते 17 दिनों में 46 लोगों को अपना शिकार बनाया है। सर्वाधिक 17 मौतें राजधानी जयपुर में हुई है। यानी औसतन रोजाना एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हुई है। खास बात ये है कि इस बार कोरोना का वार सर्वाधिक 60 या 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों पर है। अधिकांश मरीज कोमोर्बिड वाले हैं। यानी अधिकांश को कोई न कोई बीमारियां है।

प्रदेश में पॉजिटिव व मौत
दिनांक- पॉजिटिव- मौत

1 जनवरी- 301- 0

2 जनवरी- 355- 0

3 जनवरी- 550- 0
4 जनवरी- 1137- 1

5 जनवरी – 1883- 2

6 जनवरी- 2656- 0

7 जनवरी- 3300-2
8 जनवरी – 4108-2

9 जनवरी- 5660- 1

10 जनवरी- 6095- 2

11 जनवरी- 6366- 4
12 जनवरी- 9488- 3

13 जनवरी- 9881- 7

14 जनवरी- 10307-3

15 जनवरी- 9676- 8
16 जनवरी – 9669- 6

17 जनवरी- 9236- 5

——-

ऐसे हुई कोरोना से मौत – 17 जनवरी तक की स्थिति
4 जनवरी को जयपुर में 1 मौत हुई।

5 जनवरी को जोधपुर व जयपुर में 1-1

7 जनवरी को करौली व जयपुर में 1-1

8 जनवरी को जोधपुर व अलवर में 1-1
9 जनवरी को जयपुर में 1

10 जनवरी को जयपुर में 2

11 जनवरी को चार मौत हुई, इनमें एक-एक मौतें अजमेर, अलवर, जयपुर और नागौर में हुई।

12 जनवरी को 2 जयपुर, 1 सीकर सहित तीन मौतें।
13 जनवरी को कुल सात मौत हुई, इनमें बाड़मेर, झुंझुनूं व नागौर में 1-1 और जयपुर व सीकर में दो-दो मौत हुई।

14 जनवरी को तीन लोगों की मौत हुई, इसमें उदयपुर, दौसा व जोधपुर में 1-1 मौत दर्ज हुई।

15 जनवरी को आठ लोगों की मौत दर्ज हुई, इसमें उदयपुर, सीकर, सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर व जयपुर में 1-1 व झालावाड़ में 2 मौत दर्ज हुई।

16 जनवरी को कुल छह लोग कोरोना का शिकार बने, इनमें 2 जयपुर वहीं जालौर, झालावाड़, राजसमन्द व उदयपुर में 1-1 मौत दर्ज की गई।
17 जनवरी को कुल 5 मौतों में से जयपुर में 3, अलवर व बारां में 1-1 मौत दर्ज हुई।

——–

जिलेवार कोरोना का काल- दो से ज्यादा मौत

जयपुर- 17- जयपुर में इक्के दुक्के लोगों को छोड़कर ज्यादातर 60 से अधिक वर्ष के लोग शामिल है।
सीकर- 4- सभी 70 वर्ष से ऊपर है।

जोधपुर – 3- सभी मृतकों की उम्र -70, 72, 85 वर्ष है।

उदयपुर- 3- चार मौते हुई, लेकिन ओमिक्रॉन से हुई मौत को चिकित्सा विभाग ने नहीं माना। मृतकों की उम्र 85, 74, 95 वर्ष है।

अलवर- 3- तीन में से दो 60 से अधिक उम्र के है।
——-

अधिकांश मरीज अधिक उम्र के

अधिकांश मरीज अधिक उम्र के है। ज्यादा उम्र के कारण इन लोगों को विभिन्न बीमारियां घेर लेती है, ऐसे में उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने का असर कहा जा सकता है। कॉमोर्बिड रोगी जैसे कैंसर, मधुमेह, हायपरटेंशन, हृदय रोग, किडनी की बीमारियां जिन लोगों को है, उन पर इसका प्रभाव ज्यादा हो रहा है, इस तरह की बीमारियों वालों को ज्यादा सजग रहना होगा।

-डॉ अक्षय व्यास, सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर, डब्ल्यूएचओ, उदयपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो