उदयपुर

आधुनिक युग में इस गांव के लोगों को मोबाइल के लिए पहाड़ पर चढऩा होता है

मोबाइल कनेक्टविटी नहीं, पंचायत कार्य बाधित, परेशान है आमजन

उदयपुरApr 22, 2019 / 09:06 pm

Sushil Kumar Singh

आधुनिक युग में इस गांव के लोगों को मोबाइल के लिए पहाड़ पर चढऩा होता है

 
उदयपुर/भींडर. कस्बे के निकट मोतिदा ग्राम पंचायत एवं समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों के पास मौजूद मोबाइल केवल शोपीस बने हुए हैं। नेटवर्क के अभाव में लोगों के ही नहीं पंचायत के कार्य भी बुरी तरह प्रभावित हैं। अधिकांश मौके पर पंचायत के ऑनलाइन कार्य को पूरा करने के लिए स्टाफ को पंचायत भवन की छत पर चढ़कर करना होता है। मोतिदा सरपंच भंवर कुंवर शक्तावत ने बताया किसी भी कम्पनी का टावर नहीं होने व मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं आने से पंचायत के कार्य भी बाधित हो रहे हैं। पंचायत के ऑनलाइन कार्य को राजीव ग़ांधी सेवा केंद्र की छत पर पहुंचकर पूरा करना होता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उनके मोबाइल उपकरण केवल शोपीस बने हुए हैं। उन्हें अन्य व्यक्ति को दूरभाष पर संपर्क करने के लिए दूर पहाड़ पर चढ़कर संपर्क साधना पड़ता है। आलम इस कदर बिगड़े हुए हैं कि रोगी वाहन 108 को बुलाने के लिए भी उनके फोन नहीं लगते। सरपंच की मानें तो पंचायत में राशन कार्ड, पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र समन्धित कार्य करने में बिना मोबाइल कनेक्टिविटी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । कार्य के लिए ग्रामीणों को 8 से 10किलोमीटर दूर जाकर भींडर जाना होता है। इससे ग्रामीणों के समय एवं धन, दोनों का व्यय होता है। इधर, स्थानीय स्तर पर संचालित राजकीय विद्यालय की मानें तो उन्हें ऑनलाइन कार्य, चुनाव संबंधित कार्य करने के लिए भी नेटवर्क नहीं मिलते। ग्रामीणों ने क्षेत्र में बीएसएनएल टावर लगवाने की मांग की है।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.