scriptvideo: जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में जहां एक तरफ देश विरोधी नारे लगा कर देश का विभाजन | In the University of Jawaharlal Nehru, on one side, the partition of | Patrika News

video: जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में जहां एक तरफ देश विरोधी नारे लगा कर देश का विभाजन

locationउदयपुरPublished: Feb 12, 2019 05:52:22 pm

Submitted by:

Bhuvnesh

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्

भुवनेश पंड्या/उदयपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् उदयपुर विभाग के द्वारा भारत गौरव यात्रा का शुभारंभ उदयपुर महानगर में सुखाड़िया विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित विधि महाविद्यालय के समक्ष ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम शुभारंभ हुआ इस दौरान मंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख माननीय श्रीवर्धन , एबीवीपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. आनंद पालीवाल,एबीवीपी चितौड़गढ़ प्रांत मंत्री जयेश जोशी,प्रांत विश्वविद्यालय संयोजक गजेन्द्र सिंह,केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बागड़ी,महानगर मंत्री सोहन डांगी,विभाग छात्रा कार्य प्रमुख डिंपल थे। महानगर मंत्री सोहन डांगी ने बताया कि भारत गौरव यात्रा मुख्य उद्देश्य युवा मतदाता जागरण का है इसके माध्यम से विद्यार्थी परिषद् उदयपुर संसदीय क्षेत्र में युवाओं को मतदान की और जागरूक करेगी बताया कि श्रीवर्धन ने कहा कि विद्यार्थी को आज के सामाजिक वातावरण को देखते हुए पुराने भारत और अभी के भारत की तुलना करनी होगी जहां एक तरफ दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में जहां एक तरफ देश विरोधी नारे लगा कर देश का विभाजन किया जा रहा है और देश का समाजिक वातावरण खराब किया जा रहा है और वही देश में अभी सरकार द्वारा भारतीय सेना को एक्ट ऑन द स्पॉट पर किया गया है कि जिसमे भारतीय सेना के कमांडेंट तुरंत परिस्थितियों को देखते हुए काम कर सकते है आज युवा सरकार को चुन कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा मतदाता जागरण को लेकर जो भारत गौरव यात्रा का आगाज किया जा रहा यह एक अतुलनीय प्रयास है कार्यक्रम के दौरान अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो आनंद पालीवाल ने कहा कि भारत गौरव यात्रा युवा मतदाता को जागरूक करेगी और यात्रा के लिए सभी कार्यकर्ता और सभी संयोजक को शुभकामनाएं दी कार्यक्रम दौरान प्रांत विवि संयोजक गजेन्द्र सिंह भारत गौरव यात्रा को वृतांत दिया जिस पश्चात प्रांत मंत्री जयेश जोशी ने सभी विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई इसके साथ ही अतिथि द्वारा भारत गौरव यात्रा रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया इस पश्चात भारत गौरव यात्रा रथ सी.टी.ए.ई. कैंपस, सी.डी.एफ.एस.टी. कैंपस,मीरा कन्या महाविद्यालय,पटेल छात्रावास, एम.डी.एस. छात्रावास,बोहरा गणेशजी चौरहा,फतहसागर पाल आदिस्थां में गई जहां पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया इस सभी वहां उपस्थित विद्यार्थियों, नवमतदाताओ को शपथ दिलाई और जागरूक किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो