उदयपुर

Patrika Impact: पत्रिका में खबर के बाद चमक विहीन अनाज की खरीद हुई शुरू, किसानों को मिली राहत

राजस्थान पत्रिका ने पुरजोर से उठाया था मुद्दा, खबर के बाद हरकत में आए अधिकारी

उदयपुरMay 30, 2019 / 01:55 pm

madhulika singh

ये हैं ‘भोली भाली’.. हिस्ट्रीशीटर लाली और काली, पलक झपकते दे देती हैं ऐसी वारदातों को अंजाम..

हेमन्त गगन आमेटा/वल्लभनगर. भारतीय खाद्य निगम द्वारा निर्देश मिलने के बाद वल्लभनगर कृषि उपज मंडी में क्षेत्र के किसानों के चमक विहीन गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है। कृषि उपज मंडी वल्लभनगर में बारिश से भीगे चमक विहीन गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू होने से उपखंड क्षेत्र के किसानों को कहीं हद तक राहत मिली है। भारतीय खाद्य निगम के क्वालिटी इंस्पेक्टर हार्दिक गोस्वामी ने बताया कि उच्च अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद कृषि उपज मंडी वल्लभनगर में चमक विहीन गेहूं की लगातार खरीद और तुलाई का कार्य किया जारहा है पूर्व में आदेश के अभाव में मंडी परिसर में पड़ा हुआ किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीद कर किसानों को भुगतान भी कर दिया गया है। गौस्वामी ने बताया कि निर्देश के अनुसार प्राकृतिक आपदाओं से ख़राब हुए चमक विहीन गेंहू में 70 प्रतिशत तक ख़राब होने वाले गेंहू की खरीद समर्थन मूल्य पर की जारही है इसमें 4 रूपये 60 पैसे प्रति क्विंटल के हिसाब से काटकर किसानों को भुगतान किया जारहा है। वल्लभनगर कृषि उपज मंडी खरीद केंद्र पर 15 जून तक गेंहू की खरीद प्रक्रिया जारी रहेगी। किसानों ने बताया कि खरीद केंद्र पर बारिश से भीगे अनाज की खरीद प्रक्रिया शुरू होने से क्षेत्र किसानों को राहत मिली है। इस खरीद केंद्र पर पहले आदेश नही मिलने से गेंहू के ढेर लग गए थे।
राजस्थान पत्रिका ने पुरजोर से उठाई थी किसानों की समस्या

सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदाओं में खराब हुए अनाज को समर्थन मूल्य पर खरीदने की घोषणा करने के बावजूद भी भारतीय खाद्य द्वारा निर्देश नहीं मिलने से कृषि उपज मंडी वल्लभनगर में चमक विहीन गेहूं की खरीद नहीं की जा रही थी। जिसके कारण कृषि मंडी में गेहूं के ढेर लग गए थे। किसानों को दिन रात मंडी में रहकर अनाज की रखवाली करनी पड़ रही थी। इस वजह से किसानों को निराश होकर समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद राजस्थान पत्रिका ने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए। कई बारे खबरे प्रकाशित कर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया था। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों एवं एफसीआई के अधिकारियो ने संज्ञान लेते हुए कृषि उपज मंडी वल्लभनगर में क्षेत्र के किसानों के चमक विहीन गेहूं की खरीद शुरू करने के निर्देश दिए।

Home / Udaipur / Patrika Impact: पत्रिका में खबर के बाद चमक विहीन अनाज की खरीद हुई शुरू, किसानों को मिली राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.