scriptकिसानों की आय बढ़ाने का जिम्मा वैज्ञानिकों का भी | Increase farmers' income | Patrika News

किसानों की आय बढ़ाने का जिम्मा वैज्ञानिकों का भी

locationउदयपुरPublished: Jan 19, 2020 02:08:33 am

Submitted by:

surendra rao

आरसीए में व्याख्यान का आयोजन

Increase farmers' income

किसानों की आय बढ़ाने का जिम्मा वैज्ञानिकों का भी

उदयपुर. राजस्थान कृषि पूर्व छात्र परिषद् एवं डॉ. कुसुम राठौड़ मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान कृषि महाविद्यालय में डॉ. ए. राठौड़ स्मृति व्याख्यान-2020 हुआ। मुख्य वक्ता भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के उप महानिदेशक कृषि प्रसार डॉ. ए.के. सिंह ने भारतीय कृषि विकास के विभिन्न आयाम, चुनौतियों एवं भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की। उन्होंने छोटे किसानों और छोटी जोत में कृषि से अधिक उत्पादन एवं अधिक आय प्राप्त करने पर विचार रखे। अध्यक्षता करते हुए एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. नरेन्द्रसिंह राठौड़ ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दो गुणा बढ़ाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों को कर्मठता से कार्य करने की प्रेरणा दी। आरसीए के अधिष्ठाता डॉ. अरूणाभ जोशी ने स्वागत किया। संस्थापक अधिष्ठाता डॉ. ए. राठौड़ की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान एल्यूमनाई अध्यक्ष डॉ. वी.एन. जोशी ने डॉ. ए. राठौड़ के कृषि विकास में योगदान पर चर्चा की। यहां एमपीयूएटी के पूर्व कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा, कुलसचिव कविता पाठक एवं वित्त नियंत्रक डॉ. संजय सिंह सहित वरिष्ठ पूर्व छात्र, वर्तमान एवं पूर्व अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, प्राध्यापक, विद्यार्थी व किसान उपस्थित थे। संचालन डॉ. सुभाष भार्गव ने किया एवं डॉ. एस.के. भटनागर ने आभार जताया।
संवाद : एमपीयूएटी के संगटक समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय की अखिल भारतीय समेकित अनुसंधान परियोजना ‘मानव विकास एवं पारिवारिक अधययनÓ विभाग में स्नातकोत्तर छात्राओं के लिए पारिवारिक अध्ययन में अंतर सांस्कृतिक दृष्टिकोण विषयक संवाद हुआ। मुख्य वक्ता नामीबिया विवि की लेक्चरर डॉ. पूनम ढाका थीं। स्वागत डॉ. गायत्री तिवारी विभागाध्यक्ष ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो