scriptत‍िरंगे रंग में रंगा उदयपुर, द‍िखा देशभक्‍ित का जज्‍बा और जुनून, हर द‍िल बाेेला वंदे मातरम देखें तस्‍वीरें.. | Patrika News
उदयपुर

त‍िरंगे रंग में रंगा उदयपुर, द‍िखा देशभक्‍ित का जज्‍बा और जुनून, हर द‍िल बाेेला वंदे मातरम देखें तस्‍वीरें..

16 Photos
6 years ago
1/16

72वां स्वाधीनता दिवस संभाग स्तरीय समारोह बुधवार को हर्षोल्लास पूर्वक उदयपुर के महाराणा भूपाल मैदान पर आयोजित हुआ। परेड का निरीक्षण क‍िया।

2/16

गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा“ फहराया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।

3/16

इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 69जनों/संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

4/16

समारोह में विट्टी इन्टरनेशनल के छात्र-छात्राओं ने 500 विद्यार्थियों की संगीतमय नृत्य की प्रस्तुति में समूचे भारत देश की विविध रुपा संस्कृति की अनूठी झलक का दिग्दर्शन हुआ।

5/16

समारोह में मूक-बघिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्शन में हैरत अंगेज प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरी।

 

6/16

मुख्य अतिथि गुलाबचंद कटारिया ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा उदयपुर में किए गये विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सम्मिलित प्रयासों के कारण उदयपुर आज विश्व पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान पर है।

7/16

समारोह में सांस्‍कृृ‍त‍िक प्रस्‍तुति देती छात्राएं

8/16

समारोह में आरएमवी के 1075 छात्र-छात्राओं की देश प्रेम की धुनों पर आधारित व्यायाम प्रस्तुति भी सराहनीय रही।

9/16

ये रहे उपस्थित

समारोह में सांसद अर्जुनलाल मीणा, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, नगर निगम के महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, यूआईटी अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा,पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल, जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, नगर विकास प्रन्यास के सचिव उज्ज्वल राठौड़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चैधरी, उपखण्ड अधिकारी गिर्वा लोकबंधु, आईएएस प्रशिक्षु श्रीनिधि बी.टी., अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजेन्द्र अग्रवाल, सहित स्वाधीनता सेनानी ललित मोहन शर्मा,शहीद अर्चित वर्डिया की माताश्री श्रीमती बीना वर्डिया, शहीद अभिनव नागौरी के माता-पिता श्रीमती सुशीला एवं श्री धर्मचंद नागौरी, शहीद रतनलाल की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा मीणा,स्वाधीनता सेनानी नारायण दास की धर्मपत्नी श्रीमती शांता खुराणा सेनाओं के अधिकारी, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

10/16

इस मौके पर परेड कमाण्डर एसडीआरएफ के सीसी राकेश कुमार के नेतृत्व में 19 विभिन्न टुकड़ियों ने परेड में भाग लिया एवं मार्च पास्ट की सलामी दी। इनमें आरएसी (हाड़ीरानी) के प्लाटून कमांडर ब्रिजुराम, पुलिस (पुरुष) का एस.आई. मुबारक अली, पुलिस (महिला) का एस.आई. श्रीमती इन्दु, होमगार्ड्स (पुरुष) का प्लाटून कमांडर नरेन्द्र सिंह, होमगाडर््स (महिला) का प्लाटून कमांडर गीता शर्मा, एनसीसी सीनियर डिवीजन (आर्मी बाॅयज) का अंश व्यास, नेवल बाॅयज का सपना शेरावत, एयरविंग का सोहन डूंगरवाल, गल्र्स का सुश्री लक्षिता, आर्मी बाॅयज का राकेश, एनसीसी जूनियर डिवीजन नेवल का कुशगर, एयरविंग ऋषिराज, गल्र्स का सुश्री हर्षिनी, हिन्दुस्तान स्काउट (बाॅयज) का श्लोक नन्दवाना, हिन्दुस्तान स्काउट (गल्र्स) का सुश्री अचिता,भारत स्काउट (बाॅय्ज) का विदित, भारत स्काउट गाइड का सुश्री चन्द्रिका, एसपीसी (रेजीडेंसी) का सुश्री किरण एवं पुलिस बैंड टुकड़ी का नेतृत्व बैंड मास्टर कन्हैया लाल ने किया।

11/16

शहर में नमो विचार मंच की ओर से त‍िरंगा यात्रा निकाली गई

12/16

सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुति‍ देते व‍िद्याथ्‍ाी

13/16

त‍िरंगा यात्रा में अधिक संख्‍या में जुटे शहरवासी

14/16

त‍िरंगा यात्रा में महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर भाग ल‍िया

15/16

त‍ि‍रंगे के रंग में नजर आया शहर

16/16

तिरंगा यात्रा जहां से भी गुजरी वहां वंदे मातरम और भारत माता के जयकारे लगे

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.