scriptIndian Railways: Waiting Time In Trains Started Increasing During Festive Season In Udaipur Rajasthan | Indian Railways: त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ने लगी वेटिंग | Patrika News

Indian Railways: त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ने लगी वेटिंग

locationउदयपुरPublished: Oct 12, 2023 11:57:11 am

Submitted by:

Nupur Sharma

Indian Railways: आने वाले दिनों में त्योहारों को लेकर रेलवे की बुकिंग बढ़ने लगी है। ऐसे में उदयपुर से लंबी दूरी की कई ट्रेनों में वेटिंग आने लगी है। सप्ताह में कुछ दिन चलने वाली ट्रेनों में अधिक मारामारी है।

railways16500741835.jpg

उदयपुर। Indian Railways: आने वाले दिनों में त्योहारों को लेकर रेलवे की बुकिंग बढ़ने लगी है। ऐसे में उदयपुर से लंबी दूरी की कई ट्रेनों में वेटिंग आने लगी है। सप्ताह में कुछ दिन चलने वाली ट्रेनों में अधिक मारामारी है। उदयपुर से प्रतिदिन करीब 25 रेलगाड़ियों का आवागमन होता है। त्योहारों को देखते हुए अन्य प्रदेशों के लोग, जो यहां रहकर आजीविका कमा रहे हैं। उन्होंने अभी से टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। इसका असर कई रेल गाड़ियों पर दिखाई दे रहा है। इनमें अनन्या, चेतक, बांद्रा, न्यू जलपाईगुड़ी, खजुराहो सहित अन्य ट्रेनों में वेटिंग आने लगी हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.