scriptआईटीआई उदयपुर के युवाओं को नई तकनीक सिखाने को उद्योग समूहों ने की ये पहल | Industry groups to teach new techniques to ITI youth Udaipur | Patrika News

आईटीआई उदयपुर के युवाओं को नई तकनीक सिखाने को उद्योग समूहों ने की ये पहल

locationउदयपुरPublished: Jan 17, 2018 02:59:07 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

नई तकनीक सिखाने को मिले उपकरण, रोजगार के रास्ते भी खुले

iti udaipur
उदयपुर . औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के युवाओं को नई तकनीक और कौशल से जोडऩे में कई उद्योग समूहों ने पहल की है। कई निजी उपक्रमों ने इनमें अपने स्तर पर सुविधाओं और उपकरणों का विकास किया है तो कई संस्थानों ने युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोले हैं। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में मारुति सुज़ुकी की ओर से स्थापित नई लैब युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। हालांकि सबसे महत्वपूर्ण ट्रेड इलेक्ट्रॉनिक्स का कायाकल्प होना बाकी है।
ऑटोमोबाइल ट्रेड के विद्यार्थियों के लिए स्थापित लैब में नवीनतम तकनीक पर काम करने का कौशल मिलेगा। मारुति सुजुकी ने करीब 30 लाख रुपए खर्च कर इसे विकसित किया है। इसमें
तमाम नई तकनीकी के इंजन, एक्सेसरीज और तकनीकी उपकरण लगाए गए हैं ताकि विद्यार्थी आज के दौर के अनुरूप सीख सकें। वर्तमान में इस ट्रेड में 80 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
READ MORE : प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना: कट रहे थे 12 रुपए, पता चला तो मिले 2 लाख, ये है पूरा मामला


डिजिटल लर्निंग
आईटीआई से प्रारम्भिक तौर पर मारुति सुजुकी ने 50, बॉश ने 70, सिक्योर मीटर ने 33 विद्यार्थियों का रोजगार के लिए चयन किया है। सिस्को कंपनी ने डिजिटल लर्निंग के लिए कक्षा तैयार करवाई है।
यहां पुराना ढर्रा
इलेक्ट्रिकल ब्रांच सबसे महत्वपूर्ण ब्रांच मानी जाती है, लेकिन इसे पुराने ढर्रे पर ही चलाया जा रहा है। हालांकि अनुदेशक व प्रधानाचार्य का कहना है कि इससे जुड़े करीब सात लाख रुपए के उपकरण मुख्यालय से मंगवा लिए हैं। इस ब्रांच में पुराने उपकरणों को लगा रखा है, जिससे मौजूद स्टाफ बेसिक जरूरत मानते हैं। हालांकि कई ऐसे उपकरण है जो आज बाजार में आम तौर पर आसानी से नजर नहीं आते।

जल्द ही ट्रेड बदलेंगे। ऑटोमोबाइल को तो बेहतर कर दिया गया है, जिनमें पुराने उपकरण है उन्हें बदलकर बेहतर करेंगे। कई निजी संस्थान और भी जोड़ेंगे जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके।
राजकुमार बागोरा, प्रधानाचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो