scriptनेहड़ाई में पत्थरबाजी व मारपीट से 6 जने घायल, एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज | Injured 6 people injured in stones and injuries, | Patrika News
उदयपुर

नेहड़ाई में पत्थरबाजी व मारपीट से 6 जने घायल, एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज

मारपीट की घटना से रोष, एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज

उदयपुरMar 14, 2017 / 08:11 pm

jitendra changani

crime in mohangar

crime in mohangar

मोहनगढ़. मोहनगढ़ कस्बे से करीब 30 किमी दूर स्थित नेहड़ाई गांव में रविवार को युवकों के साथ मारपीट करने के बाद माहौल गरमा गया, जिससे ग्रामीणों में रोष देखने को मिला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाधिकारी गंगाराम चौधरी को मय जाब्ते के नेहड़ाई पहंचना पड़ा। इस संबंध में मारपीठ में घायल होने वाले युवक द्वारा पुलिस थाना मोहनगढ़ में रिपोर्ट भी दर्ज करवायी गई। पुलिस ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच नाचना वृत्ताधिकारी केपी सिंह कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार गेवराराम पुत्र चानणा राम उम्र 30 वर्ष जाति मेघवाल निवासी नेहड़ाई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि रविवार शाम वह चौराहे पर सामान लेने के लिए गया था। इस दौरान अचलगिरी गोस्वामी, लीलूसिंह पुत्र पदम सिंह, दिलीप कुमार पुत्र कमल किशोर मोहता, रमेश कुमार पुत्र अमानाराम नाई सभी निवासी नेहड़ाई, त्रिलोकसिंह पुत्र गुमानसिंह, चतुरसिंह पुत्र अर्जुनसिंह निवासी डिग्गा ने बुलाकर उसे जाति सूचक शब्दो से अपमानित करते हुए मारपीट की। इस दौरान ओमप्रकाश पुत्र दीना राम, प्रेमाराम पुत्र भूराराम, प्रेमाराम पुत्र नखतुराम, मनोहरराम पुत्र देराजराम तथा नारायणराम पुत्र रोड़ाराम आदि बीच बचाव के लिए आए। सभी आरोपितों ने उसके साथ तथा ओम प्रकाश के साथ ज्यादा मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
पुलिस ने रविवार रात्रि में ही अचल गिरी गोस्वामी को हिरासत लिया गया, वहीं अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार करने के प्रयास जारी थे।

फिर बिगड़ा माहौल

मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र में नेहड़ाई गांव में दोपहर बाद फिर से माहौल गरमा गया, जिसकी वजह से तनाव की स्थिति पैदा हो गई। तनाव की स्थिति को देखते मोहनगढ़ थानाधिकारी गंगाराम चौधरी मय जाब्ते के पहुंचे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस भी लगाई गई। रात्रि में भी पुलिस के जवान नेहड़ाई गांव में तैनात रहे। पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों गुटों में तनातनी बढऩे के बाद पत्थरबाजी हुई। पत्थरबाजी में छ: जने घायल हो गए। कुछ घायलों का उपचार नेहडाई के उप स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया तो कुछ का मोहनगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार किया गया। मारपीट व पत्थर बाजी को लेकर दोनों पक्षों द्वारा मारपीट के मुकदमे दर्ज करवाए गए। पुलिस के अनुसार अनिल कुमार पुत्र हुकमाराम जाति मेघवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह और देवी लाल दोपहर बाद साढ़े तीन बजे सामान लेने के लिए सडक़ पर दुकान की ओर जा रहे थे। 
पीछे से दौडक़र तेजसिंह, सुजानसिंह, मनोहरलाल, कपिल वगैरह सहित 27 जनों ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गली में खींच कर ले गए। जहां पर इन लोगों ने पहले से ही हाथ में ले रखी तलवार, लाठियों व पत्थरों से हमला कर दिया। जिसमें अनिल कुमार, देवीलाल तथा तिलोकाराम के चोटे आई। किसी के सिर पर तो किसी के पैरों में चोटे आई। चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद गांव के कई लोग इक_ा हो गए। इस वजह से ये सभी लोग भाग गए। इसी प्रकार तेजसिंह पुत्र उगसिंह निवासी नेहड़ाई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह अपराह्न चार बजे घर से निकल कर अपने मुरब्बे जा रहा था। इस दौरान बीच रास्ते में लाठियां, कुल्हाड़ी व धारिये लेकर चेतन राम, अनिल वगैरह कुल 11 जने खड़े थे। इन सभी ने मारपीट की। चिल्लाने पर जोरसिंह, पृथ्वीसिंह, मनोहरलाल आदि ने बीच बचाव किया। बीच बचाव करने के दौरान जोरसिंह व पृथ्वीसिंह के भी चोटें आई। पुलिस ने दोनों के मुकदमे दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच नाचना वृताधिकारी केपी सिंह द्वारा की जा रही है।
शांति भंग के आरोप में चार गिरफ्तार

नेहड़ाई गांव में उत्पात मचाने के आरोप में पुलिस द्वारा चार जनों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी द्वारा गांव में गाली गलोच करने तथा आने जाने वाले के साथ मारपीट की जा रही थी। इस संबंध में थानाधिकारी गंगा राम चौधरी ने बताया कि नेहड़ाई गांव में रविवार व सोमवार को उत्पात मचाते चार जनों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें अचल गिरी पुत्र लाल गिरी, संजय कुमार उर्फ कपिल कुमार पुत्र कमल किशोर, रमेश कुमार पुत्र अमानाराम, सुजानसिंह पुत्र चौथसिंह निवासी सभी नेहड़ाई को गिरफ्तार कर मोहनगढ़ पुलिस थाने लाया गया। 

Home / Udaipur / नेहड़ाई में पत्थरबाजी व मारपीट से 6 जने घायल, एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो