scriptबेजुबान जानवरों को लिए भी मिला निवाला | Innocent animals also got morsel | Patrika News

बेजुबान जानवरों को लिए भी मिला निवाला

locationउदयपुरPublished: Mar 31, 2020 10:24:11 pm

Submitted by:

jitendra paliwal

भोजन के 1800 पैकेट व पानी की 300 बोतलों का वितरण, बिहारी मजूदरों तक पहुंचाया भोजन

बेजुबान जानवरों को लिए भी मिला निवाला

बेजुबान जानवरों को लिए भी मिला निवाला

उदयपुर. शहर में शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित कार्यालय से बंषी चा कुटुंब संस्थान की ओर से निर्धन, गरीब, बेसहारा, दिहाड़ी मजदूरों को पहुंचाए जा रहे खाने के पैकेट की व्यवस्था का प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने जायजा लिया और इस काम को सराहा। कटारिया ने कहा कि आमजन के सहयोग से ही कोरोना हारेगा। सरकार तो अपने स्तर पर कार्य कर रही है, लेकिन स्वयंसेवी संगठनों का भी दायित्व है कि इस संकट की घड़ी में सक्षम व्यक्ति व संस्था कंधे से कधा मिलाकर देश के साथ खड़ी रहे। संस्थान की ओर से पूरे शहर में बांटे जा रहे खाने के पैकेट के साथ जहां भी कोई बेजुबान बंदर या श्वान, अन्य मवेशी दिख रहे हैं, उन्हें बिस्किट खिलाए जा रहे हैं। संस्थापक नानालाल बया ने बताया कि सोमवार देर रात तक खाने के 1800 पैकेट, बेजुबान जानवरों के लिए बिस्किट व सेवाएं दे रहे पुलिसकर्मी, डॉक्टर व सफाईकर्मी को पानी की 300 बोतलें बांटी गईं। भेाजन व्यवस्था संभाल रहे प्रभुलाल प्रजापत, राजेश कुमार बया ने बताया कि सुबह से शाम तक खाने के पैकेट ऑनकॉल पहुंचाए जा रहे हैं। प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि सुबह हिरणमंगरी सेक्टर 14 में 15 बिहारी मजदूरों को उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं होने की स्थिति में तत्काल भोजन के पैकेट पहुंचाए गए। दर्जनों कार्यकर्ता इस काम में जुटे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो