उदयपुर

जनता की सेहत के लिए दिए निर्देश

वीसी के माध्यम से आशाओं को दी परिवार कल्याण प स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी

उदयपुरDec 12, 2019 / 02:57 am

Pankaj

जनता की सेहत के लिए दिए निर्देश

उदयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो दिवस में विडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिए उदयपुर जिले की समस्त आशाओं का आमुखीकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि वीसी के माध्यम से आशाओं को परिवार कल्याण के विभिन्न साधनों की जानकारी एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु दिशा- निर्देश दिये। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल ने अन्तरा एवं नसबंदी पर विशेष जोर दिया। डॉ. नाजिमा ने खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक एवं खण्ड नोडल अधिकारी व अन्तरा प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ को अन्तरा के प्रभावांे एवं उचित परामर्श के लिए द्वारा दिशा-निर्देश दिये ताकि लाभार्थी का ड्रॉप आऊट कम किया जा सके। साथ ही अन्तरा की डाटा एन्ट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। वीडियो कॉन्फ्रेन्स में आईपीई ग्लोबल की स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ. प्रीति एवं डिविजन कॉर्डिनेटर डॉ. क्वीना मेहता एवं संदीपा अजीज मौजूद रहे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायंे जोन उदयपुर के संयुक्त निदेशक, सीएमएचओ, एसीएमओ ने समस्त बीसीएमओ व एमओआईसी, आदर्श पीएचसी इंचार्ज, बेफ को समस्त स्वास्थ्य प्रोग्राम के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं परिवार कल्याण के लक्ष्यांे की प्राप्ति के बारे में बताया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.