InternationalDogDay शित्जू के ज्यादा नखरे नहीं लेकिन ग्रुमिंग जरूरी, सेंट बर्नार्ड की डाइट का रखना होता है ख्याल
उदयपुरPublished: Aug 26, 2023 02:33:45 pm
उदयपुर में 35 से अधिक इंटरनेशनल ब्रीड्स के डॉग्स हैं, डॉग लवर्स बच्चों के जैसे रखते हैं उनका ख्याल, शित्जू सबसे पॉपुलर ब्रीड
क्या आप जानते हैं कि एक मालिक जितना अपने डॉग को प्यार नहीं करता, उससे कई गुना ज्यादा डॉग्स अपने मालिक को प्यार करते हैं और वफादारी निभाते हैं। वे घर के एक सदस्य या कहें बच्चों की तरह ही होते हैं, जिनके खाने-पीने से लेकर नहलाने-घुमाने का भी पूरा ध्यान रखना होता है। उदयपुर की बात करें तो शहर में कई डॉग लवर्स हैं और लगभग 35 से अधिक इंटरनेशनल ब्रीड्स के डॉग्स हैं।