ऐसा लगा जैसे कोरोना से जंग जीत लौट रहे हो...
- कोराना वैक्सीन एयरपोर्ट से लाने वाला चालक दल व वैक्सीन स्टोर मैनेजर बोले

भुवनेश पंड्या
उदयपुर.उनके लिए बुधवार सबसे बड़ा दिन था। इसलिए कि आज तक उनके सर्विस काल में कभी किसी काम को करते समय उनका दिल इतना नहीं धड़का जितना कि उस क्षण को देखने लिए। पत्रिका ने उस चालक दल और वैक्सीन स्टोर के प्रभारी से बात की। ये वहीं चालक दल है, जो एयरपोर्ट से वैक्सीन लेकर स्टोर तक पहुंचा। साथ ही मैनेजर भी, जिनकी नजर में ये वैक्सीन सुरक्षित रहेगी।
-------
- नहीं हारेंगे: अकिल अहमद, वेन चालक
ये उस वेन को चलाकर लाने वाले अकिल अहमद है, जो उदयपुर में हाथीपोल निवासी हैं। बकौल अकिल बुधवार को हवाई अड्डे से वैक्सीन लेकर निकले तो ऐसा लगा कि जैसे कोरोना पर विजय पा ली हो। अंदर से इतनी शांति मिली कि हम सभी खुशी से उछल पड़े। 55 वर्षीय अकिल अहमद ने बताया कि वह करीब 15 वर्ष से वैक्सीन सेक्शन में कार्य कर रहे हैं।
-----
- दौडऩे लगा पहिया: मोहम्मद अकरम खान -वैक्सीन स्टोर मैनेजर
कोरोना वैक्सीन को जैसे ही वैन में रखा गया तो ऐसा लगा कि फिर से जिंदगी का पहिया दौडऩे लगा हो। मन बेहद खुश था, अब महसूस हो रहा था कि महीनों की जेल से मुक्ति मिलने वाली है। उदयपुर में मल्लातलाई निवासी खान ने बताया कि वह अर्से से इस पल का इंतजार कर रहे थे।
----
पहली बार ऐसा देखा: पहली बार हम इस तरह से किसी वैक्सीन को लेने लिए एयरपोर्ट गए थे। वेन चलाने का काम करते हुए सत्यनारायण को डेढ़ दशक से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन कोरोना के हाल से वह भी दुखी थे। जगदीश चौक क्षेत्र निवासी चालक सत्यनारायण ने बताया कि जैसे ही वैक्सीन वेन में रखी तो मन भावुक हो गया। इससे पहले तो अन्य वैक्सीन स्टोर तक ट्रैक्टर में लाई जाती रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज