scriptरथयात्रा में इस बार होगी गेर नृत्य प्रस्तुतियां | jagdish rathyatra | Patrika News

रथयात्रा में इस बार होगी गेर नृत्य प्रस्तुतियां

locationउदयपुरPublished: Jun 16, 2019 11:23:44 am

Submitted by:

Pramod

रथयात्रा में इस बार होगी गेर नृत्य प्रस्तुतियां- जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां हुई तेज- समाज संगठनों की बैठक 23 को

udaipur

रथयात्रा में इस बार होगी गेर नृत्य प्रस्तुतियां

प्रमोद सोनी
उदयपुर. जगदीश मंदिर से ४ जुलाई को निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां तेज हो गई है। रथयात्रा में विभिन्न समाज-संगठनों की झांकियां शामिल होगी। जगन्नाथ रथयात्रा समिति संयोजक दिनेश मकवाना ने बताया कि रथयात्रा में इस बार चारभुजा मंदिर में होने वाले गेर नृत्य को भी शामिल किया जाएगा। यह नृत्य खासतौर पर चारभुजा मंदिर में फु लडोल के अवसर पर होता है। इसमें सेमा मित्र मण्डल ट्रस्ट के नेतृत्व में 100 से अधिक सदस्य भाग लेंगे। नाथद्वारा, कांकरोली, चारभुजा, सेमा, उनवास, राजनगर क्षेत्र के सदस्य गेर नृत्य करेंगे। कलाकार रथयात्रा शुरू होने से पूर्व जगदीश चौक और बाद में आरएमवी स्कूल के यहां गेर नृत्य करेंगे। ट्रस्ट के हरीश त्रिवेदी, रोशन कोठारी, तरूण श्रीमाली, ललित श्रीमाली के नेतृत्व में सदस्यों ने तैयारी शुरू कर दी है।इधर, आगामी 23 जून को रथयात्रा की तैयारियों को लेकर शहर के तमाम समाज-संगठनों की बैठक जगदीश चौक स्थित आसिन्द की हवेली पार्किंग में होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो