उदयपुर

उदयपुर की जयसमंद झील हो रही बदहाल, ध्यान नहीं किसी का, मनमाना वसूल रहे शुल्क

-मीठे पानी की झील पर सुरक्षा बंदोबस्त नहीं, पाल की दीवार भी तडक़ रही
 

उदयपुरSep 18, 2017 / 02:05 am

Mukesh Hingar

उदयपुर . एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम मीठे पानी की झील हमारे जयसमंद की पाल पर स्थापित हाथी के चरण पखारने के साथ ही इसके ओवरफ्लो होने का आभास हो जाता है लेकिन जर्जर हो रहे इन्हीं हाथी को नुकसान पहुंचाने वालों या उनके ऊपर चढक़र सेल्फी लेने से रोकने या टोकने वाला कोई नहीं है। जग प्रसिद्ध झील और इसकी पाल पर्यटन का बड़ा केन्द्र है लेकिन उसकी सार-संभाल नहीं हो रही है।
 

READ MORE : राम रहीम के मुख्य षड्यंत्रकर्ता को उदयपुर से यूं दबोचा, हनप्रीत के नेपाल में होने का हुआ खुलासा, पढ़ें पूरी खबर


पाल पर स्थापित चारों हाथी जगह-जगह से टूट गए हैं और उनको बचाने के लिए फिलहाल व्हाइट सीमेंट भरी गई लेकिन उससे उनका स्वरूप बिगडऩे लगा है। हाथी पर बैठने की मनाही की इबारत उकेर कर इन्हें और बदरंग कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि चेतावनी लिखने के बाद उन पर बैठने वालों की संख्या ज्यादा हो गई है। कई इन पर चढक़र झील में गोता लगाते हैं तो बड़ी संख्या में पर्यटक सवार होकर सेल्फी लेते हैं।
 

कई विभागों का जुड़ाव, पाल वैसी की वैसी

जयसमंद झील का जल संसाधन, जलदाय, मत्स्य, वन विभाग एवं पर्यटन विभाग से जुड़ाव है मगर इसके रखरखाव के मामले में कोई धणी-धोरी नहीं था। सरकार ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया इसलिए झील की पाल बद से बदतर होती गई। दिसम्बर २०१६ से पाल पूर्ण रूप से वन विभाग के जिम्मे है और पाल पर विकास के कुछ कार्य हुए मगर स्थिति में विशेष बदलाव नहीं हो पाया है।

सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं
मानसून के दौरान जयसमंद झील पर पर्यटकों व स्थानीय जनता की विशेष भीड़ रहती है। वैसे आम दिनों में भी लोग आते है लेकिन वहां पर सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं है। विरासत से छेड़छाड़ के साथ ही समाजकंटक माहौल खराब कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है तो सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड या स्टाफ भी तो लगाना चाहिए ताकि कोई रोकने-टोकने वाला तो हो। वैसे वन विभाग की ओर से गार्ड वहां लगाए जाते हैं लेकिन वे मूल जिम्मेदारी के चलते इस ओर ध्यान नहीं देते हैं।

पाल पर ये हैं हाल

– जर्जर होते पाषाण निर्मित हाथी

– छतरियों पर पोता चूना

– पार्क की तरफ से पाल की दीवारें क्षतिग्रस्त

– क्यारियों में बेतरतीब फैली घास।
– समाजकंटकों की ओर से की गई तोडफ़ोड़


वन विभाग ने अभी यह किया

– पाल के पास रैलिंग लगाई

– गार्डन विकसित किया

– वाटर कूलर लगाया

– पब्लिक टॉयलेट बनाया
– बच्चों के मनोरंजन का प्लेटफॉर्म

– छतरी पर लाइटिंग


इनका कहना है…

जयसमंद पाल की सुंदरता बनी रहे, हाथी व अन्य पुराने पत्थर से संबंधित कार्य भी हाथ में लिए जाएंगे लेकिन इससे पहले विशेषज्ञों से तकनीकी चर्चा की जाएगी। जैसे-जैसे बजट मिलेगा वैसे विकास का कार्य करेंगे, स्थानीय पंचायत से भी सहयोग के लिए कहा गया है।
– महेन्द्र सिंह चूंडावत, क्षेत्रीय वन अधिकारी जयसमंद

 

Hindi News / Udaipur / उदयपुर की जयसमंद झील हो रही बदहाल, ध्यान नहीं किसी का, मनमाना वसूल रहे शुल्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.