scriptश्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव दो दिन मनाया जाएगा मंद‍िरों में | janamashtami will celebrate in udaipur for 2 days, Bhatewar Udaipur | Patrika News

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव दो दिन मनाया जाएगा मंद‍िरों में

locationउदयपुरPublished: Aug 10, 2020 11:11:00 pm

Submitted by:

madhulika singh

भटेवर के चारभुजा नाथ मंदिर पर 11 को मनाई जाएगी जन्माष्टमी, मंदिर पर तैयारियां शुरू

bhatewar.jpg

,,

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. इस साल दो दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का सुयोग होने से जिले के ग्रामीण क्षेेत्रोंं के मंदिरों पर दोनोंं दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा। भटेवर में चारभुजा नाथ के मंदिर पर मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इसको लेकर मंदिरों पर आकर्षक सजावट, साफ सफाई एवं अन्य तैयारियां जोरो शोरोंं से चल रही है। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। शास्त्राेें के अनुसार इस वर्ष दो दिन 11 अगस्त और 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा। पंडित किशनलाल आमेटा ने बताया कि‍ शास्त्राेें के अनुसार हर वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है। कई बार ज्योतिष गणना में तिथि और नक्षत्र में समय का अंतर होता रहता है इसलिए तारीखों में मतभेद होता है। भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि का प्रारंभ 11 अगस्त को सुबह 09 बजकर 06 मिनट से हो रहा है, जो 12 अगस्त को दिन में 11 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। भाद्रपद कृष्ण अष्टमी 11 अगस्त को है तिथि के अनुसार 11 अगस्त को भी जन्माष्टमी मनाई जाएगी। वहीं रोहिणी नक्षत्र का प्रारंभ 13 अगस्त को तडक़े 03 बजकर 27 मिनट से हो रहा है और समापन सुबह 05 बजकर 22 मिनट पर होगा। इसलिए रोहिणी नक्षत्र के अनुसार 12 अगस्त को रात्रि में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का सुयोग बन रहा है। इसलिए अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के अनुसार दोनो दिन 11 अगस्त और 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने का सुयोग है। इसलिए दोनो दिन मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के अवसर पर उत्सव व धार्मिक आयोजन होंगे। भटेवर के चारभुजा नाथ के मंदिर पर अष्टमी तिथि के अवसर पर मंगलवार को जन्माष्टमी मनाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो