scriptजगदीश चौक में हुए दधिकोत्सव गडिया देवरा के ग्वालाें ने फाेडी मटकी | janmashtami celebration in udaipur, janmashtami special, shrikrishna | Patrika News

जगदीश चौक में हुए दधिकोत्सव गडिया देवरा के ग्वालाें ने फाेडी मटकी

locationउदयपुरPublished: Aug 25, 2019 08:46:29 pm

Submitted by:

Pramod

जगदीश चौक में हुए दधिकोत्सव गडिया देवरा के ग्वालाें ने फाेडी मटकी
 

जगदीश चौक में हुए दधिकोत्सव गडिया देवरा के ग्वालाें ने फाेडी मटकी

जगदीश चौक में हुए दधिकोत्सव गडिया देवरा के ग्वालाें ने फाेडी मटकी

उदयपुर. हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की… के जयघोष के बीच जगदीश चौक में शनिवार को दधिकोत्सव मनाया गया। एक के बाद एक विभिन्न जगहों की युवाओं की टीमे दही, माखन से भरी मटकी तक पहुंचने के लिए जद्दोजहद करती रही। देर रात करीब दस बजे तीसरे राउंड के पहले चरण में गडि़या देवरा की टीम मटकी तक पहुंची और मटकी को फोड़कर एक बार फिर बाजी मारी।जगदीश चौक में शाम करीब ७ बजे भगवान जगदीश की आरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में देशभक्ति के साथ ही धार्मिक गीतों पर बच्चों ने प्रस्तुतियां दी। रात करीब ८.१५ बजे मटकी फोड़ कार्यक्रम शुरू हुआ। जमीन तल से करीब २५ फीट ऊंची बंधी मटकी को सर्वप्रथम उभयेश्वर मंडल की युवतियों ने फोडऩे का प्रयास किया। इसके बाद छह संगठनों के युवाओं की टीमों ने प्रयास किया। पहले राउंड में टीमों पर पानी की बौछारे डाली गई। इस राउंड में मटकी तक एक भी टीम नहीं पहुंच पाई। इसके बाद पुन: लॉटरी निकाली गई। इसमें मटकी को छह इंच नीचे किया गया। इसके बावजूद इस राउंड में भी एक भी टीम सफल नहीं हो पाई।तीसरे राउंड की लॉटरी में पहले नंबर पर गडि़या देवरा नवयुवक मंडल का नाम आया। इस राउंड के पहले ही प्रयास में करीब १०.१५ बजे टीम ने मटकी फोड़ दी। इसके साथ ही भगवान जगदीश के जयकारों की गूंज से जगदीश चौक गूंज उठा। इन टीमों ने लिया भागआयोजन में सनराइज नवयुवक मंडल दांताभेरू, सबका मालिक एक गणेश घाटी, द प्राइड भट्टियानी चौहट्टा, भोले गु्रप सिटी पैलेस, ऊं साईं राम जगदीश चौक और गडि़या देवरा नवयुवक मंडल ने भाग लिया। इनका हुआ सम्मानसांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस के जवान और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भूपेंद्र व्यास को और वैद्य शोभालाल औदिच्य को सम्मानित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया, निर्माण समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी, कॉन्ग्रेस देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, संदीप सिंघटवाडि़या, जिनेंद्र शास्त्री आदि थे।

ट्रेंडिंग वीडियो