scriptअब जल्द छलकेगा हमारा जयसमंद…अब तक 26 फीट तक भर चुका है | Jaysamand lake udaipur, weather in udaipur | Patrika News
उदयपुर

अब जल्द छलकेगा हमारा जयसमंद…अब तक 26 फीट तक भर चुका है

झमाझम बारिश, गोराणा में आया दो फीट पानी

उदयपुरOct 02, 2019 / 08:05 pm

Krishna

अब जल्द छलकेगा हमारा जयसमंद...अब तक 26 फीट तक भर चुका है

अब जल्द छलकेगा हमारा जयसमंद…अब तक 26 फीट तक भर चुका है

उदयपुर. जिले में सोमवार शाम शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार सुबह तक जारी रहा। कभी मध्यम तो कभी तेज बारिश की झड़ी से जलाशयों में पानी की आवक बढ़ गई। जिले के छोटे-बड़े नदी-नाले उफान मारने लगे। इधर, अलसुबह सीसारमा आठ फीट तक बही, वहीं कैचमेंट में अच्छी बारिश होने से मानसी वाकल के गोराणा बांध में 2 फीट पानी की आवक हुई। वहीं सोमवार देर रात अलसीगढ़ बांध भी छलक गया।सीसारमा नदी में पानी का बहाव बढऩे से स्वरूपसागर के 3 गेट सोमवार मध्यरात्रि को ही 2-2 फीट खोल दिए गए। इधर, उदयसागर के दोनों गेट 5.6-5.6 फीट खोले। इससे पानी वल्लभनगर होते हुए बडग़ांव बांध पहुंचने लगा और देर रात बडग़ांव बांध भी छलक गया। मानसी वाकल के गोराणा बांध में मंगलवार शाम तक 577.70 मीटर जलस्तर दर्ज किया गया। इस बांध में 24 घंटे में 2 फीट पानी की आवक हुई है। इसी प्रकार बड़ी तालाब में 1.5 फीट पानी की आवक हुई। इसका जलस्तर 29 फीट से ऊपर हो गया।


छलका अलसीगढ़

इस मानसून में देवास प्रथम के अलसीगढ़ बांध से पानी छोडऩे के बाद लगातार सीसारमा बही और पिछोला और फतहसागर को भरने में सहयोग मिला। गत 28 अगस्त को बांध के गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद इसका जलस्तर 30 फीट से ऊपर नहीं पहुंचा। 34 फीट भराव क्षमता वाले इस बांध में दो दिन में 4 फीट पानी की आवक हुई और सोमवार मध्यरात्रि में यह बांध छलक गया।

जल्द छलकेगा जयसमंद

इस वर्ष जयसमंद झील क कैचमेंट में अच्छी बारिश होने से इसमें पानी की आवक भी काफी हुई है। यह झील अपनी पूर्ण भराव क्षमता 27.5 फीट के मुकाबले 26 फीट भर चुकी है। इसमें अभी भी पानी की आवक जारी है। कुछ ही दिनों में जयसमंद झील के छलकने की उम्मीद है।

कहां कितनी बारिश

जिले में मंगलवार सुबह बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश बावलवाड़ा में 192 मिमी दर्ज की गई। इसी प्रकार उदयपुर 57, सेई डेम 21, सलूंबर 101, स्वरूपसागर 42, उदयसागर 51, वल्लभनगर 41, बागोलिया 27, डाया 82, जयसमंद 162, गोगुंदा 22, केजड़ 107, ओगणा 79, देवास 95, सोम पिक अप 70, सोम कागदर 105, झाड़ोल 100, ऋषभदेव 95, मदार 24, कोटड़ा 49, नाई 60, खेरवाड़ा 122, सेमारी 32 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।
जलाशयों का स्तर

Home / Udaipur / अब जल्द छलकेगा हमारा जयसमंद…अब तक 26 फीट तक भर चुका है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो