जेईई मेन्स शुरू, उदयपुर में विभिन्न केेंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी
जेेेेईई मेन्स के पहले दिन बीआर्क और बी प्लानिंग का पेपर, 26 फरवरी तक चलेगी परीक्षा
उदयपुर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन्स का पहला चरण मंगलवार से शुरू होगा। परीक्षा 26 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा के लिए उदयपुर में दो केंद्र बनाए गए हैं जिसमें आयोन सेंटर, पेसिफिक विवि के सामने और गीतांजलि टेक्निकल स्टडीज है। परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक और दोपहर 3 से 6 बजे तक रहेगा। इस साल मेन्स परीक्षा में विद्यार्थियों को चार अटेम्प्ट मिलेंगे। फरवरी के बाद मार्च से मई तक अटेम्पट होंगे। 23 फरवरी को बीआर्क और 24 से 26 फरवरी को बीई-बीटेक प्रवेश के लिए परीक्षा होगी।
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट एमके जैन ने बताया कि पहले दिन बीआर्क और बीप्लानिंग का पेपर हूूूूआ। बीआर्क परीक्षा का प्रश्नपत्र तीन भागों में था, प्रथम भाग मैथेमेटिक्स, द्वितीय एप्टीट्यूट एवं तृतीय भाग ड्राइंग का रहा। इन तीनों भागों में कुल 82 प्रश्न पूछे गए जो कि 400 अंकों के थे। इन पूछे गए 82 प्रश्नों में से विद्यार्थियों को 77 प्रश्न हल करने थे। पूछे जाने वाले प्रश्नों में मैथेमेटिक्स से 100 अंकों के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न एवं 10 न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड, एप्टीट्यूड टेस्ट के 200 अंकों के 50 एवं ड्राइंग के 100 अंकों के दो प्रश्न थे जबकि मैथेमेटिक्स भाग में पहली बार 10 न्यूमेरिकल वेल्यू बेस्ड प्रश्नों में से 5 प्रश्न हल करने थे। इसके अतिरिक्त बीप्लानिंग परीक्षा में प्रथम भाग मैथेमेटिक्स एवं द्वितीय भाग एप्टीट्यूड परीक्षा का बीआर्क के समान ही रहता है परन्तु तृतीय भाग में प्लानिंग बेस्ड 25 बहुविकल्पी प्रश्न 100 अंकों के पूछे गए। इस प्रकार इस परीक्षा में 400 अंकों के 105 प्रश्न पूछे गए, जिनमें विद्यार्थियों को 100 प्रश्न हल करने थे।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज