
death by jeep
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र के डांग, बेरण गांव में गुरुवार शाम को जीप पलटने से आठ छात्राएं घायल हो गई। इनमें तीन छात्राओं की हालत गंभीर होने पर बेकरिया सीएचसी डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डांग की कक्षा 10 की 8 छात्राएं गुरुवार शाम को स्कूल से छुट्टी होने के बाद जीप में सवार होकर अपने घर लौट रही थी। इस दौरान बेरण गांव में ढलान पर जीप असंतुलित होकर पीछे की तरफ आने लगी। इस दौरान जीप चालक ने सवारियों को बचाने के लिए काफी कोशिश की लेकिन आखिरकार जीप रिवर्स में आकर पलट गई।
यह भी पढ़ें : कार के दबाव से सड़क धंसी, नीचे निकला 20 फीट गहरा गड्ढा
हादसे के दौरान जीप में बैठी आठ स्कूली छात्राएं घायल हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामवासी शंकर, पिथा राम, सरपंच भूराराम एवं मंगला राम मौके पर पहुंचे और हादसे में घायल बेरण निवासी इकली कुमारी, तरवला निवासी मंजू कुमारी, संगीता कुमारी, अंगूरी कुमारी, चाइना कुमारी, ईशा कुमारी सहित कुल आठ छात्राओं को उपचार के लिए निजी वाहन से बेकरिया सीएचसी ले गए। इसके बाद डॉक्टरों ने छात्राओं का प्राथमिक उपचार किया। वहीं तीन छात्राओं को गंभीर चोट लगने से उन्हें जिला अस्पताल उदयपुर रेफर कर दिया।
Published on:
02 Dec 2022 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
