उदयपुर

साफ सुथरा बनाने की अनूठी पहल : गुजरात देखकर आए कचरा पात्र, अपने यहां भी बनवा दिए

यह पंचायत समिति क्षेत्र की एकमात्र पंचायत है, जहां पर इस प्रकार के कचरा पात्र डिजाइन किए गए हैं

उदयपुरOct 16, 2019 / 08:20 pm

Krishna

इनकी लगन देख शहर के भिखारियों ने किया तौबा और अब कचरा पात्र के पीछे पड़ गए

झल्लारा. ग्राम पंचायत ने गांव को साफ-सुथरा बनाने के लिए अनूठी पहल की है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में जगह-जगह कचरा पात्र रखवाए जा रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि कचरा इधर-उधर नहीं फेंककर कचरा पात्र में ही डाले। यह पंचायत समिति क्षेत्र की एकमात्र पंचायत है, जहां पर इस प्रकार के कचरा पात्र डिजाइन किए गए हैं।सरपंच वालजी मीणा ने बताया कि वे गुजरात के अंबाजी में माता रानी के दशर्नार्थ गए थे, तो वहां पर अलग तरीके के सस्ते, टिकाऊ एवं अच्छे कचरा पात्र देखे। इन्हें देखकर मन में ख्याल आया कि क्यों ना ऐसे कचरा पात्र अपनी ग्राम पंचायत में भी बनवाए जाए। सरपंच ने उन कचरा पात्र का फोटो अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया और यहां आकर ग्राम विकास अधिकारी राजाराम मीणा को बताया। इस पर मीणा ने भी सहयोग कर प्लान के अनुसार पहले कचरा पात्र की डिजाइन तैयार करवाई। बाद में करीब 20 कचरा पात्र बनवा दिए। प्रत्येक कचरा पात्र की लागत साढ़े तीन हजार रुपए आई और वजन में हल्के होने से कोई भी इन्हें आसानी से उठा सकता है। कचरा पात्र का मजबूत स्टेण्ड बनवाया गया ताकि मवेशी के मुंह मारने पर कचरा नीचे नहीं गिरे। सरपंच मीणा ने बताया कि अपने पंचवर्षीय कार्यकाल का अंतिम दौर है। ऐसे में वह पंचायत के लिए कुछ कर गुजरना चाहते हैं जिससे गांव हमेशा स्वच्छ और स्वस्थ बना रहे। बीस में से दो कचरा पात्र पंचायत समिति परिसर में भी लगा दिए हैं।

Home / Udaipur / साफ सुथरा बनाने की अनूठी पहल : गुजरात देखकर आए कचरा पात्र, अपने यहां भी बनवा दिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.