scriptयहां झोलाछाप डॉक्टरों को किया गिरफ्तार, गांवों में कर रहे थे जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ | Jholachap Doctor Arrested, Zawarmines, Udaipur | Patrika News

यहां झोलाछाप डॉक्टरों को किया गिरफ्तार, गांवों में कर रहे थे जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़

locationउदयपुरPublished: Oct 24, 2018 01:16:46 pm

Submitted by:

Pankaj

www.patrika.com/rajasthan-news

accused arrested

यहां झोलाछाप डॉक्टरों को किया गिरफ्तार, गांवों में कर रहे थे जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़

जावरमाइंस . पुलिस ने अभियान के तहत झोलाछाप चिकित्सकों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए तीन नीम हकीमों से बड़ी मात्रा में दवाइयां और उपचार के उपकरण बरामद किए। ये सभी बिना किसी डिग्री के उपचार कर रहे थे।
थानाधिकारी धनपतङ्क्षसह बरोड़ ने बताया कि नीम हकिमों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ग्रामीण नारायणसिंह राजपुरोहित, सराड़ा वृत्ताधिकारी मोटाराम गौदरा के निर्देशन में कार्रवाई हुई। इसके लिए सराड़ा सीएचएमओ सुरेश मण्डोवरा की ओर से गठीत टीम ने कार्रवाई की।
सर्सीया मेन रोड से खालबोलिया थाना कृष्णगंज पश्चिम बंगाल हाल सर्सिया निवासी सुबीर मंडल पुत्र गौउरपद, पलोदड़ा मेन रोड से गाजना हसंबली जिला नदिया पश्चिम बंगाल निवासी सुमन कुमार बिस्वास पुत्र जयगोपाल, अदवास मेन रोड से मुकुदर कॉलोनी जगदल जिला २४ परगना पश्चिम बंगाल हाल अदवास निवासी मंटू मंडल पुत्र राजमोहन मंडल को दबीश देकर पकड़ा। ये सभी झोलाछाप ग्रामीण क्षेत्र में बिना डिग्री के उपचार कर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रह थे। इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में दवाईयां व उपकरण जब्त किए।
टीम में डॉ. अनील यादव पीएचसी पलोदड़ा, सतीश खराड़ी, हेड कास्टेबल रमेश चन्द्र, कास्टेबल गणेशलाल, विनेश कुमार, मोहन लाल, सुमित्रा, विरेन्द्र ङ्क्षसह, मुकेश शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो