---------
ओपीडी में आने वाले हर व्यक्ति से पूछो कि वह जुड़ा या नहीं
हाल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने आदेश जारी किया है कि जो-जो व्यक्ति ओपीडी में उपचार के लिए आ रहा है, उससे उपचार के दौरान ये पूछा जाए कि वह मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुडा है या नहीं, यदि वह नहीं जुड़ा है तो उसे जुड़ने के लिए प्रेरित करें, उसे योजना की पूरी जानकारी व फायदे भी बताए जाएं।
--------
एक साल हो चुका है पूरामुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को एक साल पूरा हो चुका है। योजना में प्रदेश के 1 करोड़ 35 लाख 17 हजार 298 लोग पंजीकृत हो चुके हैं। चिंरजीवी योजना में पंजीकृत परिवारों को सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज बिना किसी खर्च के लगातार मिल रहा है।
--------
उदयपुर जिला स्टेटस
गत वर्ष तक जुडे़ परिवार- 5.45 लाखइस वर्ष नए जुडे़ परिवार- 2 लाख
बकाया परिवार- 1 लाखकुल लक्ष्य- 8.48 लाख परिवार
-----------
हमने नई तैयारी शुरू की हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति योजना से जुडने से नहीं चूके। पहले तो घर-घर एएनएम व आशाएं जाकर प्रेरित करेंगी, ओपीडी में हर आने वाले व्यक्ति के परिवार को जोड़ने के लिए भी जुट गए हैं।
डॉ दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ उदयपुर