scriptशिक्षा अधिकारी बोले पढ़ाई पर ध्यान दो, बच्चे बोले बैठे कहां ? | Joint Director School Education | Patrika News

शिक्षा अधिकारी बोले पढ़ाई पर ध्यान दो, बच्चे बोले बैठे कहां ?

locationउदयपुरPublished: Sep 15, 2019 07:42:03 pm

Submitted by:

Krishna

स्कूलों के निरीक्षण में शिक्षा अधिकारियों के सामने आई समस्याएं

School education

School education

चंदन सिंह देवड़ा/उदयपुर. शिक्षा अधिकारियों की ओर से शनिवार को किए गए स्कूलों के निरीक्षण में कमरों की कमी की समस्या प्रमुखता से सामने आई। शिक्षा अधिकारियों ने जहां शिक्षकों को बोर्ड परीक्षाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही, वहीं बच्चों को पढ़ाई पर जोर देने को कहा। इस पर स्कूली बच्चों ने स्कूल में कमरों की कमी की समस्या गिनाई जिस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कमरों की व्यवस्था करवाएंगे। शनिवार को संयुक्त निदेशक(स्कूल शिक्षा) शिवजी गौड़ के निर्देश पर उप जिला शिक्षा अधिकारी विजय सारस्वत ने राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय टीडी का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापिका निर्मला सोनी ने शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। विद्यालय में 400 से अधिक बालिकाओं की संख्या होने से कमरों की कमी की शिकायत सारस्वत से की। इधर मनवाखेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण सीबीईओ गिर्वा मधु माथुर ने किया। उन्होंने विद्यालय में किए गए नवाचारों को सराहा। माथुर ने पुस्तकालय का अधिकाधिक उपयोग करने, बोर्ड कक्षाओं पर विशेष ध्यान देने, गृहकार्य की सघन जांच, विद्यार्थियों की पूरी उपस्थिति रहे इस तरह के निर्देश दिए। संस्था प्रधान संजय लूणावत ने बताया की सीबीईओ ने शैक्षणिक कार्य पर संतोष व्यक्त किया और जो निर्देश दिए, उनकी पालना होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो