टाइम पूछ कर कूद गया फतहसागर में
- गुब्बारे बेचने वाले ने बचाया

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. उदयपुर में शाम 5 बजे सवीना बरकतनगर निवासी 22 वर्षीय सोहेल फतहसागर में कूद गया। कूदने से पहले उसने किसी व्यक्ति से समय भी पूछा। कपडे सहित कूदने के कारण यहां घूमने वाले भी अचानक सकते में आ गए। इसी बीच एक गुब्बारा बेचने वाला बच्चा भी उसे बचाने के लिए उसके पीछे पीछे कूद गया। कुछ ही देर में उसने उसे बाहर निकाला। इसी बीच यहां फतहपुरा चौकी पुलिस दल पेट्रोलिंग करते हुए पहुंचा। इसमें हैड कांस्टेबल बजरंगसिंह कविया ने सोहेल को गाड़ी में बिठाया और उसे चौकी ले आए। बाद में उसके कपड़ों की व्यवस्था कविया ने ही की। युवक मोटर वक्र्स का काम करता है। पुलिस ने परिवार को बुलाया । गुब्बारा बेचने वाला बच्चा भी उसे बचाने के लिए उसके पीछे पीछे कूद गया। कुछ ही देर में उसने उसे बाहर निकाला। कविया ने सोहेल को गाड़ी में बिठाया और उसे चौकी ले आए। बाद में उसके कपड़ों की व्यवस्था कविया ने ही की।
----
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज