scriptमेनार कलश यात्रा में लगे गंगा मैया के जयकारे , डांगड़ी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब | kalash yatra held in menar village , lot of people join | Patrika News

मेनार कलश यात्रा में लगे गंगा मैया के जयकारे , डांगड़ी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

locationउदयपुरPublished: Jul 05, 2019 09:38:15 pm

Submitted by:

Bhagwati Teli

कस्बे में गत दिनों उत्तराखण्ड चारधाम की यात्रा Chardham Yatra कर सकुशल लौटे तीर्थयात्रियों का स्वागत हुआ । इस उपलक्ष्य में गंगा माता की डांगड़ी प्रसादी का आयोजन किया गया। इससे पहले सुबह 10 बजे के करीब ग्रामीण एवं महिलाएं ओंकारेश्वर चबूतरे के यहां एकत्रित हुए। इसके बाद सैंकड़ों की तादाद में ग्रामीण एवं महिलाएं अम्बा माता मंदिर पहुंची जंहा 201 कलश में गंगा जल श्रीफल रखकर पतवारी पूजन के लिए पहुँची ।

 kalash yatra

kalash yatra

मेनार. कस्बे में गत दिनों उत्तराखण्ड चारधाम की यात्रा Chardham Yatra कर सकुशल लौटे तीर्थयात्रियों का स्वागत हुआ । इस उपलक्ष्य में गंगा माता की डांगड़ी प्रसादी का आयोजन किया गया। इससे पहले सुबह 10 बजे के करीब ग्रामीण एवं महिलाएं ओंकारेश्वर चबूतरे के यहां एकत्रित हुए। इसके बाद सैंकड़ों की तादाद में ग्रामीण एवं महिलाएं अम्बा माता मंदिर पहुंची जंहा 201 कलश में गंगा जल श्रीफल रखकर पतवारी पूजन के लिए पहुँची । ढोल की थाप पर महिलाओं ने नृत्य किया ।
ब्रह्म सागर स्थित पतवारी के यहां गंगा मैया पूजन के बाद सभी सामूहिक रूप से कस्बे के मुख्य चोराहों से होते कलश यात्रा मुख्य चोक ठाकुर जी मंदिर पहुंची । इस दौरान आगे की पंक्ति में तीर्थ यात्री हाथों में गंगा जल कलश लिए चल रहे थे । पंचमुखी कलश वाली महिलाएं आगे थी । जगह जगह श्री फल फोड़ गंगा मैया आगमन कलश यात्रा का स्वागत हुआ । डांगड़ी प्रसादी का आयोजन कस्बे के अम्बा माता पंचायती नोहरे में हुआ। प्रसादी में रुंडेड़ा ए खरसान ए खेरोदा ए बाँसड़ा ए इंटाली एमादडी ए गवारड़ी सहित दर्जनभर गाँवों से समाज जन शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो