scriptनाकाबंदी में कार रुकवाकर कार में झांका तो दंग रह गए तहसीलदार | kanore me afhim pakdi | Patrika News

नाकाबंदी में कार रुकवाकर कार में झांका तो दंग रह गए तहसीलदार

locationउदयपुरPublished: Apr 03, 2019 06:14:10 pm

https://www.patrika.com/udaipur-news/

kanore me afhim pakdi

अपनी CAR पर आज ही लगाएं महज 300 रुपये का ये खास लॉक, चोर 7 जन्मों में भी नहीं खोल पाएंगे

कमलाशंकर श्रीमाली/कानोड़ . कानोड से उदयपुर सडक़ मार्ग पर भाणपा गांव के मुख्य चौराहे पर डूंगला तहसीलदार पन्ना लाल रेगर व थानाधिकारी दलपत सिंह राजपुत ने रात करीब 9.30 बजे चुनाव को लेकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की। जांच के दौरान एक कार को रूकवाया गया तो कार चालक ने कार को करीब बीस फीट आगे जाकर रोका। कार चालक से पुछताछ की तो बडवाई पेंट्रोल पंप से डीजल लेने जाने की बात कही लेकीन थानाधिकारी दलपत सिंह ने संदिग्धता जाहिर करते हुए कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान ही कार चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। तलाशी के दौरान कार की सीट पर दो कपड़े की थेलियों में छ प्लास्टीक के पैकेट निकले जिनमें 9 कीलो 250 ग्राम अफीम पाई गई। थानाधिकारी दलपत सिंह सहित पुलिस टीम ने आस पास क्षेत्र में फरार हुए आरोपियों की तलाश की लेकीन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मीली। बरामद अफीम सहित कार को डूंगला थाने लाया गया व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। इस पूरे मामले की जांच मंगलवाड़ सीआई योगेश चौहान को सोंपी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो