scriptराजस्‍थान के आदिवासी अंचल में भरता है अनूठा कार्त‍िक मेला, 162 गोपियों के साथ आठ कन्हैयाओंं ने किया दीपदान | Kartik Mela At Sarada, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

राजस्‍थान के आदिवासी अंचल में भरता है अनूठा कार्त‍िक मेला, 162 गोपियों के साथ आठ कन्हैयाओंं ने किया दीपदान

शुक्रवार को ऐसा ही विशाल कार्तिक मेला सराडा उपखंड क्षेत्र के पाल सराडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित तालाब पर देखने को मिला

उदयपुरNov 22, 2019 / 02:52 pm

madhulika singh

राजस्‍थान के आदिवासी अंचल में भरता है अनूठा कार्त‍िक मेला, 162 गोपियों के साथ आठ कन्हैयाओंं ने किया दीपदान

राजस्‍थान के आदिवासी अंचल में भरता है अनूठा कार्त‍िक मेला, 162 गोपियों के साथ आठ कन्हैयाओंं ने किया दीपदान

गौतम पटेल/सराड़़ा. ग्रामीण अंचल में आजकल कार्तिक उद्यापन की धूम मची हुई है खासकर आदिवासी अंचल के लोगों में इसको विशेष पर्व के रूप में मनाया जाता है ।करीब एक महीने तक गांव की महिलाएं कार्तिक मास का व्रत करती हैंं, उसके बाद नदी, तालाबों व घाटों पर जाकर दीपदान करती हैंं। शुक्रवार को ऐसा ही विशाल कार्तिक मेला सराडा उपखंड क्षेत्र के पाल सराडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित तालाब पर लगा। गांव की करीब 162 महिलाएं, 8 पुरुषोंं के साथ ढोल नगाड़ा और कार्तिक देव की जयकारों के साथ तालाब पर पहुंचे। जहां पर महिलाओं ने दीपदान का कार्य पूजा अर्चना कर संपादित किया । इस मौके पर क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया बाद में सामूहिक महाप्रसाद का आयोजन करीब 21 क्विंटल का बनाया गया ।
इस पावन अवसर पर पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ,वर्तमान विधायक अमृत लाल मीणा, सरपंच देवी लाल मीणा, पूर्व सरपंच लालू राम मीणा, वार्ड पंच रोड़ी लाल मीणा ,पूर्व जिला परिषद सदस्य वगत राम मीणा चावंड के पूर्व सरपंच कालू लाल मीणा सहित समाज के दर्जनों जनप्रतिनिधियों के साथ हजारों की तादाद में लोग पहुंचे इस मौके पर कार्तिक मास का उद्यापन करने वाली गोपियों को घाटों पर उनके भाइयों द्वारा वस्त्र और नारियल बैठकर उनसे आशीर्वाद लिया ।
लगातार पॉच वर्ष तक कार्तिक मास के व्रत पूूर्ण होने पर ऐसे विशाल मेलोंं का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर आसपास के दर्जनोंं गांंवोंं के हजारोंं लोग भाग लेते हैंं ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो