रोहिणी और कृतिका नक्षत्र के साथ सिद्धि योग में मनेगा करवाचौथ पर्व
उदयपुरPublished: Oct 12, 2022 11:06:24 pm
Karvachauth अखंंड सुहाग के लिए कल सुहागिनें रखेंंगी निर्जला व्रत, चंद्र दर्शन के बाद खोलेंगी
Karvachauth कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। इस बार 13 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। इस दिन महिलाएं अपने जीवनसाथी के दीर्घायु और सुखी जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस व्रत के दौरान पानी की एक बूंद भी वर्जित मानी गई है, लेकिन इस कठिन व्रत को भी सुहािगन महिलाएं पूरी आस्था और विश्वास के साथ करती हैं। इस दिन महिलाएं सोलह शृंगार कर सजती-संवरती हैं।खास तौर पर सुहागिनों के लिए यह करवा चौथ अखंड सौभाग्य देने वाला है।