scriptजमनादास को अब भी फरिश्ते का इंतजार, ऑपरेशन और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए नाकाफी प्रयास | Kidney Transplant financial help | Patrika News

जमनादास को अब भी फरिश्ते का इंतजार, ऑपरेशन और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए नाकाफी प्रयास

locationउदयपुरPublished: Dec 10, 2017 11:34:21 am

Submitted by:

Mohammed illiyas

-गरीब परिवार के किडनी रोगी से सहानुभूति रखने वाले कई लोग सामने आए। उसकी पीड़ा को सुनकर जनप्रतिनिधियों ने सहयोग के भी दावे किए, लेकिन आर्थिक सहयोग करने

Kidney Transplant financial help
उदयपुर . गरीब परिवार के किडनी रोगी से सहानुभूति रखने वाले कई लोग सामने आए। उसकी पीड़ा को सुनकर जनप्रतिनिधियों ने सहयोग के भी दावे किए, लेकिन आर्थिक सहयोग करने वाले लोगों की संख्या इक्का-दुक्का ही रही। दूसरी ओर, जनप्रतिनिधियों ने सरकार से आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया जिसे पूरा होने में समय लगेगा। एेसे में तिल-मिल कर जी रहे रोगी को फरिश्ते का इंतजार है कि जो उसकी उजड़ी खुशियों को लौटा दे।
READ MORE : उदयपुर के निजी अस्पताल में नवजात की हालत बिगड़ी तो परिजनों की मारपीट और तोडफ़ोड़, पुलिस ने पहुंचकर पाया काबू


संसदीय क्षेत्र चित्तौडग़ढ़ के आसोलिया की मादड़ी (मावली) निवासी जमनादास वैरागी को अब तक हिरणमगरी निवासी रणवीरसिंह की ओर से 25 सौ रुपए की मदद की गई। इसके अलावा गुप्तदान करने वाले दो लोगों ने 5-5 हजार रुपए के चेक देकर आर्थिक सहयोग का संकल्प पूरा किया। दूसरी ओर, चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी ने गरीब तबके के रोगी के किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर प्रधानमंत्री को विशेष प्रार्थना-पत्र भेजकर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से आवश्यक बजट दिलाने की मांग की। इसी प्रकार विधायक दलीचंद डांगी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए करीब 5 लाख रुपए की आवश्यकता है। गरीब रोगी को एेसे भामाशाहों की जरूरत है, जो आश्वासनों के बजाय उसके उपचार में आर्थिक सहयोग कर उसके परिवार को बचा ले। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 24 नवम्बर के अंक में ‘किडनी तो मिली,ऑपरेशन के खर्च ने कर दिया लाचार’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर लोगों का ध्यान गरीब की जिंदगी से जुड़े सच की ओर आकर्षित किया था।
समझें पीड़ा
एेसे शख्स जो पीडि़त जमना दास की सीधे स्तर पर मदद करना चाहते हैं। वह पीडि़त के मोबाइल नंबर 8290789848 पर सीधे बात कर सकते हैं। पत्रिका के माध्यम से मदद करने वाली व्यक्ति शाम ६ बजे बाद कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। या फिर गरीब की मदद को लेकर मोबाइल नंबर 9001213575 पर संपर्क कर मदद की सूचना दे सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो