उदयपुर

उदयपुर के बेटे की भोपाल में हुई मौत, एमबीबीएस का स्टूडेंट था किशन, परिवार का था बड़ा बेटा

उदयपुर. जेल पहाड़ी रोड में वेटनरी अस्पताल के सामने विकट मोड़ पर बाइक फिसलने से गांधी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस स्टूडेंट की मौत हो गई.

उदयपुरOct 29, 2017 / 05:24 pm

Mohammed illiyas

उदयपुर . जेल पहाड़ी रोड में वेटनरी अस्पताल के सामने विकट मोड़ पर बाइक फिसलने से गांधी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस स्टूडेंट की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल है। पुलिस के मुताबिक मूलत: उदयपुर निवासी 22 वर्षीय किशन पाठक गांधी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र था।
वह भोपाल में शहीद नगर में फ्लेट लेकर अपने दोस्तों के साथ रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार रात किशन अपने 10 साथी एमबीबीएस छात्र के साथ अलग-अलग पांच बाइक से एमपी नगर स्थित शॉपिंग मॉल आया हुआ था। रात करीब ग्यारह बजे छात्रों का गु्रप जेल पहाड़ी होते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हुआ। किशन अपने दोस्त सौरभ चोलकर की पॉवर बाइक पर पीछे बैठा हुआ था। वेटनरी अस्पताल के पास मोड ़पर सौरभ की बाइक नहीं मुड़ सकी।
 

READ MORE: PICS: श्रीदेवी की बेटी और शाहिद कपूर के भाई इस सुपरहिट फिल्म से करेंगे अपना डेब्यू, शूटिंग के लिए टीम पहुंची उदयपुर

 

वह सीधे सडक़ किनारे पत्थरों से टकरा गई। हादसे में किशन और बाइक चला रहा सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को हमीदिया हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने किशन को मृत घोषित कर दिया। सौरभ का गंभीर हालत इलाज चल रहा है।
 

इट्स नॉट टू बी लीजेंड
आईएम ए डॉक्टर… विशेज टू बी बिलेनियर, टीवी एडिक्ट एंड फॉल्स इन कैटेगरी ऑफ ‘ नोइंग नथिंग’, जॉन शॉ। ये वे लाइनें है जो किशन ने फेसबुक पर अपने प्रोफाइल में लिखी हैं। राजस्थान की माटी से निकले किशन के भी कुछ वैसे ही सपने थे जो 22 साल के एक नौजवान युवा के होते हैं।
 

READ MORE: उदयपुर में यहां साधारण मौत के बावजूद मोर्चरी में रखवाया शव, सुबह से देर शाम तक परेशान होते रहे परिजन

 

अपने बारे में एक जगह किशन ने लिखा है, इट्स नॉट टू ईजी टू बी लीजेंड़.… बट समवन हैज टू डू इट.… किशन का परिवार उदयपुर में रहता है। परिवार में एक बड़ी बहन भी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.