उदयपुर

मेवाड़ की धरा से उपजेगा डॉक्टरी का अव्वल ज्ञान

– उदयपुर संभाग पूरे राज्य में डॉक्टरी की सर्वाधिक सीटों वाला क्षेत्र

उदयपुरMay 22, 2019 / 09:51 am

Bhuvnesh

– उदयपुर संभाग पूरे राज्य में डॉक्टरी की सर्वाधिक सीटों वाला क्षेत्र

भुवनेश पण्ड्या
उदयपुर. यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे संभाग से हम सर्वाधिक चिकित्सक तैयार करेंगे। सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों की सं या और उससे निकले वाले एमबीबीएस डॉक्टरों की सं या में अकेला मेवाड़ संभाग सब पर भारी है, यानी डॉक्टरी की पढ़ाई में हम पूरे राज्य में सबसे अव्वल हैं। हमारे यहां मेडिकल कॉलेजों की सीटों को देखें तो हम उदयपुर, राजसमन्द और डूंगरपुर जिले को मिलाकर हम ११०० मेडिकल एमबीबीएस की सीटों के साथ सबसे ऊपर हैं।
—–

मेडिकल कॉलेज सीटें – मेवाड़ संभाग
– आरएनटी उदयपुर १५०

– गीतांजली मेडिकल साइंसेज २५०

– पेसिफिक इंस्टीट्यूट उमरड़ा उदयपुर १५०

– पेसिफिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल १५०

– अमेरीकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट १५०
अनन्ता इंस्टीट्यूट राजसमन्द १५०

मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर १००

——-

प्रदेश के अन्य कॉलेज

– एसएमएस जयपुर २५०

– जेएनयू जयपुर १५०

– जेएलएन अजमेर १५०

– मेडिकल कॉलेज चूरू १००
– मेडिकल कॉलेज कोटा १५०

– एसपी बीकानेर २५०

– मेडिकल कॉलेज झालावाड़ १५०

– एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर २५०

– महात्मा गांधी जयपुर १५०

– नि स विवि डी ड जयपुर १५०
——

आरएनटी प्राचार्य डॉ डीपी सिंह से बातचीत

– सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज होने का क्या लाभ मिलेगा संभाग को ?संभाग को इसका सीधा लाभ मिलेगा। जितने चिकित्सक निकलेंगे इसका सीधा फायदा इसलिए मिलेगा, क्योंकि जो जहां से चिकित्सक बनेंगे वह सबसे पहले इसी क्षेत्र को नौकरी के लिए प्राथमिकता में लेते हैं।
– अपने संभाग में इतने मेडिकल कॉलेज हैं ऐसा क्यों ? सरकारी स्तर पर तो केवल दो ही हैं, लेकिन जैसे-जैसे प्रतियोगी वातावरण बढ़ा है, वैसे-वैसे निजी क्षेत्र ने भी इस ओर महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए हैं। खास बात तो ये भी है कि यहां पर चिकित्सकों की जरूरत है, इसलिए सरकार भी फोकस करती है।
– डॉक्टरी की पढ़ाई पर कोई खास असर ? जितने ज्यादा पढ़ाई के साधन होंगे विद्यार्थियों की सं या भी बढ़ेगी। यदि कॉलेज ज्यादा है तो बच्चे एक दूसरे को देखकर आगे बढ़ेंगे और सफल होंगे। इसका लाभ क्षेत्र को खूब मिलेगा।
– यहां के मेडिकल कॉलेजों का लाभ मरीजों को भी मिलेगा इस पर क्या कहना है ? डॉक्टर ज्यादा होंगे तो मरीजों को यहां-वहां भागना नहीं पड़ेगा। अपने यहां कई जिलों के साथ-साथ मध्यप्रदेश के मरीजों को भी फायदा होगा।

Home / Udaipur / मेवाड़ की धरा से उपजेगा डॉक्टरी का अव्वल ज्ञान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.