scriptकूडो खिलाडिय़ों ये काम जरुर करना चाहिए | Kudo players should do this job | Patrika News

कूडो खिलाडिय़ों ये काम जरुर करना चाहिए

locationउदयपुरPublished: Jan 01, 2019 02:32:09 am

Submitted by:

Pankaj

माता-पिता के आदर की दिलाई शपथ

Kudo players should do this job

कूडो खिलाडिय़ों ये काम जरुर करना चाहिए

पंकज वैष्णव. उदयपुर . कूडो मुख्यालय राजस्थान के तत्वावधान में कूडो (मिक्स मार्शल आर्ट) का राज्यस्तरीय 4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को राज्यस्तरीय कूडो चैम्पियनशीप के आयोजन के साथ ही शिविर का समापन होगा। शिविर में शिविरार्थियों को जीवन में गुरू एवं माता-पिता का आदर एवं सम्मान करने की शपथ दिलायी गई। कहा गया कि कूडो खिलाडिय़ों को यह जरुर करना चाहिए।
कूडो राजस्थान के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक राजकुमार मेनारिया ने इससे पूर्व तीसरे दिन आज कूल माइन्ड एण्ड हॉट बॉडी के सिद्धान्त की बारीकियां एवं उसके लाभ समझाते हुए कहा कि यदि दिमाग ठण्डा है तो जीवन में आगे बढ़ऩे के हजार मौके दिखाई देते है और शरीर गर्म यानि चुस्त-दुरूस्त और फुर्तिला है तो उन मौको को एक फाइटर अपनी जीत में बदल सकता है। विशेषज्ञ राजकुमार मेनारिया सोमवार को महिलाओं का विशेष सत्र लिया, जिसमें आत्मरक्षा की विशेष प्रणाली स्वयं रक्षाम् का प्रारम्भिक, विशिष्ठ प्रशिक्षण देनें के साथ ही गुप्त तकनीक ब्रह्मास्त्र का भी प्रशिक्षण दिया गया। यह तकनीक किसी भी ताकतवर व्यक्ति से बचने और से काबू में करने में सक्षम है। अन्तर्राष्ट्रीय कोच सोरूश एवं विपाश ने आज शिविरार्थियों को ग्राउण्ड तकनीक में रॉमन रेसलिंग,एवं ब्राजिलियन जुजुत्सुके 7-7 विशेष दाव पेचों का प्रशिक्षण दिया गया,जिसमें जूजी गाला में हाए एंगल एवं लेपल चॉक जैसी चेम्पियन्स की प्रसिद्ध तकनीक भी शामिल थी। मेनारिया ने बताया कि प्रात:कालीन सत्र में स्वामी आनंद मेत्रेय एवं गुरू मां भावना ने शिविरार्थियों को ध्यान एवं योग के मायने बतायें। मंगलवार को 250 से अधिक बालक-बालिकाएं व महिला-पुरूष अब जूनियर,जूनियर एंव सीनियर वर्गो में 180 से अधिक मेडल्स पर अपना भाग्य आजमायेंगे। साथ ही ऑवर ऑल चेम्पियनशीप ट्रॉफी तथा सर्वश्रेष्ठ महिला-पुरूष खिलाड़ी का चयन होगा। मंगलवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय अतिथि सोरूश एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारी हरीशचन्द्र सिंह होंगे। मेडल सेरेमनी एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि एमपीयूटी के कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा होंगे। हिजिंलि के एच आर संजय शर्मा होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो