देहलीगेट फ्लाईओवर की डीपीआर के लिए तीन टेंडर आए प्रस्तावित देहलीगेट फ्लाईओवर को लेकर कटारिया, महापौर व यूआइटी सचिव ने शनिवार को चर्चा भी की। कटारिया को सचिव हासिजा ने बताया कि फ्लाईओवर की डीपीआर के लिए तीन टेंडर प्राप्त हुए है, अब उनका तकनीकी मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद डीपीआर बनाई जाएगी और हाईकोर्ट में पेश करेंगे। अगली प्रक्रिया में प्रशासनिक, वित्तीय व तकनीकी स्वीकृति राज्य सरकार से ली जाएगी, उसके बाद कार्य का टेंडर किया जाएगा। वैसे यूआइटी ने अपने बजट में इस कार्य के लिए 20 करोड़ का प्रावधान कर दिया है।